Big Brother History: 62 देश, 500 सीजन और 7 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क


‘बिग ब्रदर’ का इतिहास
Big Brother History: तारीख- 3 नवंबर. साल 2006. भारत में टीवी पर एक रिएलिटी शो आता है. नाम- ‘बिग बॉस’. अरशद वारसी होते हैं शो के होस्ट. पहले सीजन को कुछ खास सफलता नहीं मिलती है. दूसरे सीजन में होस्ट शिल्पा शेट्टी होती हैं और तीसरे सीजन में अमिताभ बच्चन. लोकप्रियता में थोड़ा इजाफा होता है. हालांकि, चौथे सीजन से सलमान खान रूप में इस शो को एक परमानेंट होस्ट मिलता है, जिसके बाद शो की तकदीर बदल जाती है और देखते ही देखते ही ये हाई TRP वाला शो बन जाता है. इस साल टीवी पर इस शो का 19वां सीजन चल रहा है. सलमान अब भी जुड़े हुए हैं और प्यार देने के लिए ऑडियंस भी है.
भारत में ये शो भले ही साल 2006 में शुरू हुआ, लेकिन इसका जन्म साल 1999 में ही नीदरलैंड में हो गया था. नाम- ‘बिग ब्रदर’. शो का कॉन्सेप्ट बिल्कुल नया था, जिसकी वजह से तुरंत ही नीदरलैंड की जनता ने इसे अपना लिया और देखते ही देखते ही ये शो नीदरलैंड से दूसरे देशों तक पहुंच गया. चलिए आज बात ‘बिग ब्रदर’ के इतिहास की ही करते हैं.
‘बिग ब्रदर’ के निर्माता
‘बिग ब्रदर’ टीवी शो का निर्माण नीदरलैंड के टीवी प्रोड्यूसर जॉन डी मोल ने किया था. साल 1997 में उन्हें शो बनाने का आइडिया आया था. वो एक ऐसा शो बनाना चाहते थे, जहां किसी इंसान की असली छवि दुनिया के सामने दिखाई जा सके. यानी कोई शख्स दुनिया के सामने जिस तरह से पेश आता है, क्या हकीकत में भी वो वैसा ही या उसमें कोई बनावटीपन है, इसी चीज को जॉन डी मोल टीवी पर दिखाना चाहते थे.
उन्हें ये आइडिया ‘1984’ नाम का उपन्यास पढ़ने के बाद आया था. इस उपन्यास के लेखक जॉर्ज ऑरवेल थे. इस उपन्यास में एक काल्पनिक दुनिया का जिक्र था, जहां बिग ब्रदर नाम का एक कैरेक्टर होता है, जो लोगों पर 24 घंटे नजर रखता है. उपन्यास में बिग ब्रदर नाम के किरदार का अपना एक नारा भी होता है. वो नारा था, ‘बिग ब्रदर इज वॉचिंग यू’ यानी बिग ब्रदर आपको देख रहा है.
‘बिग ब्रदर’ का पहला सीजन कब आया था?
बस उपन्यास के तर्ज पर ही जॉन डी मोल ने दुनिया से अलग एक छोटी दुनिया बसाने की सोची, जहां कुछ समय के लिए, कुछ बड़े लोकप्रिय लोगों को लाया जाए और उन्हें 24 घंटे कैमरे की निगरानी में रखा जाए. उन्होंने दो साल के अंदर ही अपना ये सपना सच कर दिखाया. 16 सितंबर 1999 को उनका ये शो टेलीकास्ट होता है. वो शो का नाम भी ‘बिग ब्रदर’ ही रखते हैं.
पहले सीजन के लिए 3 हजार आवेदन आए थे
जब टीवी प्रोड्यूसर जॉन डी मोल ने इस शो को वजूद में लाने का सोचा, तो उनके पास 3 हजार से भी ज्यादा लोगों के आवेदन आए थे, जो बतौर कंटेस्टेंट इस शो में शामिल होना चाहते थे. हालांकि, 3 हजार में से सिर्फ 9 लोगों का सिलेक्शन हुआ था. और 9 लोगों के साथ शो का सिलसिला शुरू हुआ था. बाद में कुछ कंटेस्टेंट के घर से बाहर होने के बाद 3 और कंटेस्टेंट को शो में शामिल किया गया था. इस तरह पहले सीजन में 12 कंटेस्टेंट दिखे थे.
जिस घर में कंटेस्टेंट को रखा जाता है, उस घर में 24 कैमरे लगे होते हैं. 24 घंटे और सातों दिन वो सभी कैमरों की निगरानी में होते हैं. बाहरी दुनिया से उन 12 लोगों का संपर्क बिल्कुल ही टूट जाता है. हर हफ्ते उन 12 कंटेस्टेंट को शो में अलग-अलग चुनौती का सामना करना पड़ता है. उन 12 कंटेस्टेंट के नाम आप नीचे देख सकते हैं.
बिग ब्रदर के पहले सीजन के 12 कंटेस्टेंट
- बार्ट इन टी वेल्ड (Bart In Tveld)
- रुड (Ruud)
- विलेम (Willem)
- कारिन (Karin)
- मौरिक (Maurice)
- अनोक (Anouk)
- सिरिल (Cyrille)
- बियानसा (Bianca)
- मोना (Mona)
- सबीना (Sabine)
- तारा (Tara)
- मार्टिन (Martin)
एक दूसरे को घर से बेघर करने के लिए और जीत का ताज अपने नाम करने के लिए ये सभी 12 कंटेस्टेंट एक दूसरे को नॉमिनेट करते हैं. ये शो 106 दिनों तक चलता है. 30 दिसंबर 1999 को इसका फिनाले हुआ था और पहला विनर दुनिया को मिला था. विनर का ताज बार्ट इन टी वेल्ड के नाम हुआ था. रोल्फ वौटर्स और डैफ्नी डेकर्स ने इस सीजन को होस्ट किया था.
पहला ही सीजन इस कदर पॉपुलर हुआ कि अगले ही साल इस शो ने नीदरलैंड से अमेरिका की यात्रा तय कर ली. मतलब अमेरिका ने इस शो को अडैप्ट कर लिया है. 5 जुलाई 2000 को ये शो अमेरिका में शुरू हुआ, जिसकी होस्ट थीं Chen Moonves. अमेरिका में भी इसे ‘बिग ब्रदर’ के नाम से ही टेलीकासट किया गया था. 10 कंटेस्टेंट पहले सीजन का हिस्सा थे. एडी मैक्गी (Eddie McGee) विनर बने थे.
जहां एक तरफ नीदरलैंड में हर साल इस शो का सफर आगे बढ़ता गया और नया सीजन आता रहा, तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिका की तरह बाकी देश भी इस शो को अडैप्ट करने लगे. धीरे-धीरे ये शो ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्पेन, भारत और पाकिस्तान तक पहुंचा गया. आज आलम ये है कि ‘बिग ब्रदर’ 62 से भी ज्यादा देशों में दिखाया जता है. खास बात ये है कि हर देश में ये हाई TRP वाला शो बना हुआ है. कुछ देश इसे ‘बिग ब्रदर’ के नाम से ही लेकर आए तो कुछ ने नामों में थोड़ा-बहुद बदलाव कर दिया, तो किसी ने पूरा ही बदला दिया था. जैसे- भारत में ये शो ‘बिग बॉस’ के नाम से आता है तो वहीं पाकिस्तान में ‘तमाशा घर’ के नाम से.
इन 5 देशों में किस नाम से आता है ‘बिग ब्रदर’ शो?
- भारत- बिग बॉस
- पाकिस्तान- तमाशा घर
- यूनाइटेड किंगडम- सेलिब्रिटी बिग ब्रदर
- अफ्रिका- सीक्रेट स्टोरी
- अल्बानिया- बिग ब्रदर VIP
‘बनिजय एंटरटेनमेंट’ के नाम की एक कंपनी है. इसी कंपनी के पास ‘बिग ब्रदर’ शो के राइट्स हैं. अलग-अलग देशों में यही कंपनी इस शो को डिस्ट्रीब्यूट करती है. दुनियाभर के तमाम वर्जन को मिलाकर अब तक ‘बिग ब्रदर’ के 500 से ज्यादा सीजन आ चुके हैं. अगर एपिसोड की बात करें तो ये नंबर 28 हजार से पार है.
सारे वर्जन को मिलाकर अब तक 7 हजार से भी ज्यादा सितारे बतौर कंटेस्टेंट ‘बिग ब्रदर’ का हिस्सा रह चुके हैं. 5 हजार से ज्यादा लोगों को लाइव शो से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है, ‘बिग बॉस’ की भाषा में कहें तो उनका एविक्शन हो चुका है. इन आंकड़ों से जाहिर होता है कि 26 सालों में ‘बिग ब्रदर’ ने एक तगड़ा ग्लोबल फैन बेस तैयार कर लिया है.
आज के समय में हम ‘बिग बॉस’ में कंटेस्टेंट को रहने से लेकर खाने-पीने तक बेहद ही आलीशान जिंदगी जीते देखते हैं. शो में सभी भले ही खाने-पीने को लेकर लड़ते-झगड़ते रहते हैं, लेकिन ‘बिग बॉस’ की तरफ से उन्हें हर एक सुविधा दी जाती है. हालांकि, ‘बिग ब्रदर’ के पहले सीजन में ऐसा बिल्कुल भी नहीं था. उस समय कंटेस्टेंट को खाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ता था. दरअसल, शो का फाॉर्मेट ही ऐसा था कि उन्हें शो में ही सब्जी और फल उगाने पड़ते थे. घर में कंटेस्टेंट को एक अलग से जगह दी जाती थी, जहां पर वो फल और सब्जियां उगाते थे. ऐसा कंटेस्टेंट के बीच सामाजिक तनाव बढ़ाने के लिए किया गया था.
जब मेकर्स लेकर आए लाखों रुपये का ट्विस्ट
‘बिग ब्रदर’ के पहले सीजन के 5वें हफ्ते में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला था. वो The bribe के नाम से एक सेग्मेंट लेकर आए थे, जहां पर 12 में से 2 कंटेंस्ट कुछ पैसे लेकर शो छोड़ सकते थे. मेकर्स ने 10 हजार Guilders (आज के हिसाब से लगभग 4 लाख 84 रुपये) का ऑफर दिया था. बियानसा (Bianca) और मोना (Mona) ने ये ऑफर स्वीकार कर लिया था और पैसे लेकर उसी दिन शो छोड़ दिया था. हालांकि, शो के विनर बार्ट इन टी वेल्ड (Bart In Tveld) को इनाम में 5 लाख 20 हजार Guilders (आज के हिसाब से लगभग 2 करोड़ 56 लाख रुपये) मिले थे.