रेल रोको आंदोलन के मामले में हुई कांग्रेस के बड़े नेताओं की…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा
कोरोना काल और उसके बाद लगातार बिलासपुर में यात्री ट्रेनों के निरस्त होने या फिर उनके विलंब से चलने को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने 13 सितंबर 2023 को बड़ा आंदोलन किया था। इंजन में चढ़ जाने, पटरी पर लेट जाने और रेलवे अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन करने पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए गए थे । सोमवार को इन्हीं मामलों में 6 और कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी दी। इससे पहले भी 7 कांग्रेसी इस मामले में औपचारिक रूप से गिरफ्तार हो चुके हैं, जिन्हें मुचलका पर तुरंत रिहा भी कर दिया गया। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि उन्होंने जन सरोकार के लिए आंदोलन किया था और उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में इन मामलों को शिथिल या समाप्त कर दिया जाएगा।