*स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही,उपस्थिति पंजी में अग्रिम हस्ताक्षर करने…- भारत संपर्क
 
                जशपुरनगर। स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही और मनमानी का सिलसिला नहीं थम रहा है। विभाग में व्याप्त अव्यवस्था का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है की जिला चिकित्सालय में अग्रिम हस्ताक्षर कर ड्यूटी से नदारत पाए गए एमएलटी संतोष कुमार वाणिक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। सूत्रों के अनुसार जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को हल्के में उस समय ले रहे है ज़ब मनमानी करने वाले एमएलटी संतोष वाणिक ने विभाग द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा है। उल्लेखनीय है की 1 अगस्त को जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व्ही के इंदवार ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान एमएलटी संतोष वाणिक,जिनकी ड्यूटी हमर लैब में लगाई गई थी,ड्यूटी से नदारत थे। उपस्थिति पंजी में संतोष वाणिक के 1 और 2 अगस्त के हस्ताक्षर मौजूद थे। इस पर कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन और सीएमएचओ ने एमएलटी वाणिक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 2 दिन के अंदर जवाब माँगा था। लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी एमएलटी वाणिक ने नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं किया है और ना ही विभाग ने कोई कार्रवाई की है।
*सीएमएचओ व्हीके इंदवार का कहना है की मामले की जांच पूरी कर ली गई है,जल्द ही कार्रवाई की जाएगी*

 
                                             
                                             
                                             
                                        