रणवीर सिंह की ‘डॉन 3’ और ‘शक्तिमान’ को लेकर बड़ा अपडेट आ गया | Ranveer singh to… – भारत संपर्क

0
रणवीर सिंह की ‘डॉन 3’ और ‘शक्तिमान’ को लेकर बड़ा अपडेट आ गया | Ranveer singh to… – भारत संपर्क
रणवीर सिंह की 'डॉन 3' और 'शक्तिमान' को लेकर बड़ा अपडेट आ गया

रणवीर सिंह की दो फिल्मों पर बड़ा अपडेट

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है. वो बीते कई सालों से फुल ऑन डिमांड में हैं. वजह है उनकी पिक्चरों की सफलता और जबरदस्त अभिनय. हालांकि, इन दिनों एक्टर फिल्में नहीं बल्कि अपने एक वीडियो की वजह से चर्चा में बने हैं. इसे लेकर वो काफी ट्रोल भी हो रहे हैं. खैर, हम बात उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर ही कर लेते हैं. ‘सिंघम अगेन’ के अलावा वो हाल ही में दो बड़ी फिल्मों के साथ जुड़े हैं. ‘डॉन 3’ और ‘शक्तिमान’. दोनों ही फिल्में उनके करियर के लिए जरूरी है. रणवीर सिंह इन दोनों फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं. अब पिक्चरों को लेकर बड़ा अपडेट मिल गया है.

रणवीर सिंह ‘डॉन 3’ और ‘शक्तिमान’ को लेकर काफी सीरियस हैं. वो दोनों फिल्मों को पूरा वक्त देंगे. लेकिन इन दिनों वो ‘सिंघम 3’ की शूटिंग में बिजी हैं. एक्टर का फिल्म में लगभग हिस्सा शूट हो चुका है. कुछ बचा है, जिसे जल्द खत्म कर दिया जाएगा. इस पिक्चर में वो कैमियो कर रहे हैं. लेकिन धांसू अंदाज में दिखने वाले हैं.

‘डॉन 3’ की शूटिंग कब होगी शुरू?

शुरुआत कर लेते हैं फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ से. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है. इसके मुताबिक, ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग खत्म होने के बाद रणवीर सिंह ‘डॉन 3’ के लिए लुक टेस्ट देंगे. इस दौरान एक्टर को कुछ वर्कशॉप में भी हिस्सा लेना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म से हर किसी को काफी उम्मीदें हैं. खुद रणवीर सिंह भी इसे बड़ी जिम्मेदारी मानते हैं. उनका कहना है कि, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बाद ‘डॉन’ की ये तीसरी जनरेशन होगी. खैर, अगस्त 2024 में ‘डॉन 3’ को फ्लोर पर लाने की कोशिशें की जा रही है. इस पिक्चर की शूटिंग भारत के अलावा विदेशों में होगी. इसमें 7 महीनों का वक्त लगेगा. यानी मार्च 2025 तक इसे खत्म कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

‘शक्तिमान’ पर बड़ा अपडेट मिल गया

अब बात करते हैं रणवीर सिंह की ‘शक्तिमान’ की. जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके मुताबिक, ‘डॉन 3’ के ठीक बाद,
‘शक्तिमान’ की शुरुआत हो जाएगी. हाल ही में फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम पूरा हुआ है. जो करीब 3 साल से भी ज्यादा वक्त से चल रहा था. इस पिक्चर को बेसिल जोसेफ बना रहे हैं और साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. जहां सिंघम अगेन 2024 में रिलीज होने वाली है. तो वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि, ‘डॉन 3’ साल 2025 की बड़ी रिलीज होगी.

इसी के साथ रणवीर सिंह ने अगले 2 सालों के लिए शूटिंग डायरी बना ली है. इसे अब लॉक भी कर दिया गया है. रणवीर सिंह फिलहाल ‘सिंघम अगेन’ के लिए शूट कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि, अप्रैल के आखिर तक अपने हिस्से की शूटिंग वो खत्म भी कर लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क| कई देशों का जितना एरिया नहीं होता, उतना कब्जा किया हुआ है…वक्फ बिल पर बोलीं… – भारत संपर्क| पुलिस गिरफ्तार करती, बेल पर बाहर आता फिर पकड़ लेती; गुस्से में युवक ने अपनी… – भारत संपर्क| दिल्ली में यहां खुला पहला पॉड होटल, जानें इसकी खासियत| साली थी घर पर अकेली, देखते ही जीजा की डोल गई नियत… बंद कमरे में कर डाली…