Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…

नेहल ने ऑफ शोल्डर बैलून स्लीव्स गाउन वियर किया है. गाउन पर किया सीक्वेन वर्क, सिल्वर बेल्ट और साइड में फ्लोई फैब्रिक की डिटेलिंग के साथ उनका ये लुक ड्रामेटिक सिनेमा की याद दिलाता है. वार्म टोन मैट फिनिश मेकअप, सिंपल बाउंसी हेयर स्टाइल उनके अटायर को कंप्लीट कर रहा है.