Bigg Boss 19: कंटेस्टेंट्स ने की बड़ी गलती, ‘बिग बॉस’ ने लिया कड़ा फैसला, फरहाना… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 19: कंटेस्टेंट्स ने की बड़ी गलती, ‘बिग बॉस’ ने लिया कड़ा फैसला, फरहाना… – भारत संपर्क
Bigg Boss 19: कंटेस्टेंट्स ने की बड़ी गलती, 'बिग बॉस' ने लिया कड़ा फैसला, फरहाना भट्ट की चमकी किस्मत

अमाल मलिक के बयान पर बवाल!Image Credit source: सोशल मीडिया

Bigg Boss 19 News: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क में जो बवाल हुआ है, उस बवाल ने घर वालों के साथ-साथ दर्शकों को भी चौंका दिया है. दरअसल कलर्स टीवी के इस रियलिटी शो में हुई एक मामूली-सी बहस ने पूरे गेम को पलटकर रख दिया और खुद ‘बिग बॉस’ को मैदान में उतरना पड़ा. नतीजा ये हुआ कि कैप्टेंसी टास्क पूरी तरह रद्द कर दिया गया, और इस वजह से फरहाना भट्ट की किस्मत एक बार फिर से चमक गई.

इस हफ्ते कैप्टेंसी के लिए हुए टास्क में अशनूर कौर को ‘गेटकीपर’ की भूमिका दी गई थी. सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन तभी अमाल मलिक के अशनूर को लेकर दिए गए एक पुराने बयान पर बवाल मच गया.

घरवालों ने रोक दिया टास्क

कई कंटेस्टेंट्स ने मांग की कि ‘बिग बॉस’ तुरंत दखल दें और अमाल मलिक के बयान की सच्चाई सामने लाएं. तभी टास्क आगे बढ़ेगा. ये मांग इतनी बढ़ गई कि घर वालों ने सामूहिक रूप से टास्क को रोक दिया और इसे आगे बढ़ाने से मना कर दिया.

‘बिग बॉस’ का कड़ा फैसला

लंबे इंतजार के बाद, जब घर वालों ने खुद ही टास्क फिर से शुरू करने का फैसला किया, तो लगा कि मामला शांत हो गया है. लेकिन तभी ‘बिग बॉस’ ने मास्टर स्ट्रोक चलाया. ‘बिग बॉस’ ने घर वालों के इस रवैये पर कड़ा गुस्सा जाहिर किया और कहा कि टास्क को बीच में इस तरह रोकना बिल्कुल अस्वीकार्य है. इसका सीधा नतीजा ये हुआ कि उन्होंने पूरे कैप्टेंसी टास्क को तुरंत रद्द करने का ऐलान कर दिया. साथ ही बिग बॉस ने ये घोषणा कर डाली की पिछले हफ्ते की कैप्टन फरहाना भट्ट ही इस हफ्ते भी अपनी कैप्टेंसी जारी रखेंगी.

घर में आया भूचाल

बिग बॉस की घोषणा सुनते ही सभी कंटेस्टेंट्स सन्न रह गए. एक तरफ जहां फरहाना भट्ट को बिना किसी मेहनत के दूसरी बार कैप्टेंसी मिल गई, वहीं बाकी घर वाले एक-दूसरे पर दोष मढ़ने लगे. अब फरहाना के दोबारा कैप्टन बनने के बाद घर का माहौल कैसा होगा? ये देखना दिलचस्प होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: कंटेस्टेंट्स ने की बड़ी गलती, ‘बिग बॉस’ ने लिया कड़ा फैसला, फरहाना… – भारत संपर्क| Raigarh: शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में रावण दहन, वित्त मंत्री ओपी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| सनकी सांड का खौफनाक हमला! महिला को हवा में कई फीट उछाला; CCTV फुटेज हुआ वायरल| बांग्लादेश में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी का पर्व, यूनुस सरकार ने किए तीन स्तरीय… – भारत संपर्क| IIT कानपुर का कमाल… सबसे अधिक स्टार्टअप वाला देश का पहला संस्थान बना