Bigg Boss 19: ‘सोने’ पर हुआ बवाल, फिर से रोईं तान्या मित्तल! किचन ड्रामा के बीच… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 19: ‘सोने’ पर हुआ बवाल, फिर से रोईं तान्या मित्तल! किचन ड्रामा के बीच… – भारत संपर्क
Bigg Boss 19: 'सोने' पर हुआ बवाल, फिर से रोईं तान्या मित्तल! किचन ड्रामा के बीच नेहल चुडासमा बनीं नई कैप्टन

कैप्टन बनने से तान्या का इनकार!Image Credit source: सोशल मीडिया

Bigg Boss 19 Update: ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते कैप्टेंसी के टास्क ने घर का माहौल पूरी तरह से गर्म कर दिया है. जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी, वहीं मालती चाहर का सोने पर ड्रामा, तान्या मित्तल का फूट-फूटकर रोना और फरहाना का गुस्सा बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड का प्रमुख आकर्षण रहा. इसी हाई-वोल्टेज ड्रामे के बीच नेहल ने घर की नई कैप्टन बनकर सबको चौंका दिया.

कैप्टेंसी की दौड़ में नेहल चुडासमा, नीलम गिरी, शहबाज और तान्या मित्तल विनर बनकर उभरे थें. लेकिन ये जीत तान्या के लिए भारी साबित हुई. दरअसल, मालती चाहर ने तान्या पर अमल के पजल को चूमने का आरोप लगाया था, साथ ही दोनों के झगड़े में मालती ने तान्या के घरवालों को लेकर भी उनके साथ बहस की थी. मालती के साथ हुई तीखी बहस के बाद तान्या, जीशान के सामने बुरी तरह रोने लगीं.

मालती पर भड़की फरहाना

अगली सुबह समय होने के बाद भी मालती चाहर ने बिग बॉस के घर में सोने की कोशिश की, जिस पर फरहाना का गुस्सा भड़क उठा. फरहाना ने उन्हें गुस्से में उठाते हुए कहा, “बीमार नहीं हो. यही सब करने आई हो तुम यहां? सोने आई हो?” जवाब में मालती ने ‘बिग बॉस’ से फरहाना को घर से बाहर निकालने की मांग की. इस झगड़े में फरहाना ने मालती को ‘घटिया औरत’ तक कह डाला और बिग बॉस को यह भी कह दिया कि वाइल्ड कार्ड के तौर पर मालती उनकी गलत चॉइस हैं. इस ड्रामे ने साफ कर दिया कि मालती के लिए ये दिन भारी पड़ने वाला है.

नीलम-जीशान का फूटा तान्या पर गुस्सा

नीलम ने तान्या को बताया कि मालती ने कहा है कि तान्या जैसा खेल रही हैं, उससे बाहर उनकी और उनके परिवार की छवि खराब हो सकती है. तान्या ने पहले तो इसका विरोध किया, लेकिन नीलम और जीशान ने उन्हें याद दिलाया कि पहले उनका बयान कुछ और था. जब नीलम ने तान्या से पूछा कि क्या वो कैप्टन बनना चाहती हैं, तो तान्या ने ‘ना’ कह दिया. इस पर नीलम ने जीशान से कहा, “फिर तुझे वोट करके एक वोट क्यों खराब करना?” तान्या ने पलटकर कहा कि वो इतना बड़ा बिजनेस चलाती हैं, तो यह छोटी सी कैप्टेंसी संभालना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है.

नेहल ने मारी बाजी

कैप्टन चुनने की प्रक्रिया में शहबाज ने सबको हंसाते हुए कहा कि अगर उन्हें वोट मिला तो वो घर को नया पेंट करवा देंगे. उन्होंने कुनिका को लालच दिया कि अगर वह उन्हें वोट करेंगी तो वह वॉशरूम उनके पास शिफ्ट करवा देंगे. लेकिन इन सबके बीच, प्रणित ने शहबाज को वोट न देने का मजेदार कारण पेश किया. उन्होंने कहा कि शहबाज लड़कियों का पक्ष लेते हैं और डर है कि कहीं कैप्टन बनने के बाद वो सारे लड़कों को बर्तन धोने का काम न दे दें! अंत में, बिग बॉस ने घोषणा की कि नेहल घर की अगली कैप्टन होंगी.

कुनिका ने खोले अपनी पर्सनल लाइफ के राज

घर के अंदर कुनिका ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ चौंकाने वाले कई राज खोले. उन्होंने बताया, “मेरा दो लिव इन रिलेशनशिप था और 4 रिलेशन थे मेरे. इसके अलावा मेरी दो शादियां थीं. 61 तक तो इतना ठीक है.” उन्होंने ये भी बताया कि ब्रेकअप के बाद वह बहुत ज्यादा शराब पीने लगी थीं, जिसके चलते उनका वजन काफी बढ़ गया था.

गौरव को मिली शानदार कार

कंटेस्टेंट्स के लिए एक बड़ा सरप्राइज तब आया जब अमाल, गौरव और फरहाना कार के लिए अपनी स्पीच देनी पड़ी. इस रेस में गौरव विजेता बने और उन्हें यह शानदार कार गिफ्ट में मिल गई. अमाल ने इस दौरान कहा, “हमको गाड़ी नहीं चाहिए, हमको यारी चाहिए.” दूसरी तरफ, कैप्टन बनने के बाद नेहल ने जब मालती को बर्तन धोने का काम दिया, तो मालती ने इसे करने से मना कर दिया. मालती ने कहा, “मुझे घरवाली बहू जैसा लग रहा जो कुछ कह नहीं पाती.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

November 2025 Exam Calender: यूपीएससी, एसएससी, रेलवे सहित नवंबर में होंगी ये…| Kartik Aaryan Film: कार्तिक की लगी लॉटरी, मिल गई चौथी बड़ी फिल्म, 900 करोड़ी… – भारत संपर्क| *जशपुर के युवाओं ने छुआ हिमालय की ऊंचाइयों को, 5350 मीटर की ऊंचाई पर…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| हरभजन सिंह ने पूछा- ये किसका बेटा है? आग की तरह फैली Photo – भारत संपर्क