बिग बॉस 19: ‘लव एंगल’ पर छिड़ा घमासान, फरहाना भट्ट पर फूटा प्रणित मोरे का… – भारत संपर्क

0
बिग बॉस 19: ‘लव एंगल’ पर छिड़ा घमासान, फरहाना भट्ट पर फूटा प्रणित मोरे का… – भारत संपर्क
बिग बॉस 19: 'लव एंगल' पर छिड़ा घमासान, फरहाना भट्ट पर फूटा  प्रणित मोरे का गुस्सा, कहा- 'डूब के मर'!

फरहाना भट्ट का पारा हाई, प्रणित मोरे और अशनूर कौर से ली जमकर टक्करImage Credit source: सोशल मीडिया

Bigg Boss 19 News: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का घर जंग का अखाड़ा बन चुका है. सलमान खान के शो का लेटेस्ट एपिसोड लड़ाई, तानों और जबरदस्त ड्रामे से भरा रहा. घर में एक तरफ ‘लव एंगल’ को लेकर घमासान छिड़ा, तो दूसरी तरफ नाश्ते को लेकर कोहराम मच गया. फरहाना भट्ट आज पूरे एपिसोड में गुस्से से आग-बबूला नजर आईं.

दिन का सबसे बड़ा तमाशा तब शुरू हुआ जब प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट के बीच ज़ुबानी जंग छिड़ गई. प्रणित ने फरहाना पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि वो घर में सिर्फ दो ही काम करती हैं—या तो लड़ती हैं या ‘लव एंगल’ ढूंढती हैं. दोनों की बहस के बीच प्रणित मोरे ने पुराने कंटेस्टेंट बसीर अली का नाम भी घसीटा.

जानें क्यों गुस्सा हुईं फरहाना

‘लव एंगल’ का नाम सुनते ही फरहाना का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने प्रणित को चिल्लाते हुए कहा- “मुझे सरवाइव करने के लिए लव एंगल की जरूरत नहीं है. तेरे दिमाग में चोट है. तुम गधे दिमाग वाले आदमी हो. जाओ, जाकर डूब के मर!” उनकी इस तरह की बातों को सुनकर घरवाले भी हैरान रह गए.

नाश्ते पर भी हुआ कोहराम

फरहाना भट्ट का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ. अशनूर कौर उनका अगला निशाना बनीं. दरअसल अशनूर किचन में पोहा बना रही थीं. हालांकि ये अशनूर की ड्यूटी नहीं थी, कुनिका ने ड्यूटी से हाथ खड़े कर दिए थे. फरहाना ने नाश्ते को लेकर हंगामा शुरू कर दिया और अशनूर पर तंज कसा कि वो ‘चिपके-चिपके चावल जैसे पोहे’ बनाती हैं. जब फरहाना ने पूछा कि चीला क्यों नहीं बनाया, तब अशनूर ने कहा कि उन्हें नहीं आता, उन्होंने कुकिंग यहीं सीखी है. फरहाना के लगातार पोक करने पर 21 साल की अशनूर का सब्र टूट गया और वो चिल्ला पड़ीं- “अरे गलती तो इंसान से ही होती है ना, अब क्या जान लोगे बच्चे की.”

अमाल के स्वेटर पर हुई लड़ाई

इन गंभीर झगड़ों के बीच घर में एक अजीबोगरीब ‘स्वेटर वॉर’ भी देखने को मिला. तान्या मित्तल ने चुपके से अमाल मलिक का स्वेटर पहन लिया. ये देखकर मृदुल ने कमेंट किया कि ये बहुत चिपकू हरकत है. ये ‘छिछोरी’ बातें हैं. साथ ही मृदुल ने मालती से कहा कि वो मालती को अपना स्वेटर दे देगा.

प्रणित और शहबाज बने कैप्टेंसी के दावेदार

इन सब हंगामों के बीच घर में कैप्टेंसी की दावेदारी का टास्क भी पूरा हुआ. राशन टास्क के आखिरी राउंड में गौरव-मालती और प्रणित-शहबाज के बीच टाई हो गया. बिग बॉस ने फैसला ‘घरवालों की सरकार’ (वोटिंग) पर छोड़ दिया. घरवालों को दो जोड़ियों में से एक को चुनना था. प्रणित और शहबाज़ को कुनिका सदानंद, नीलम गिरी, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट के वोट मिले. तो गौरव और मालती को अभिषेक बजाज, मृदुल तिवारी और अशनूर कौर का वोट मिला. 4-3 के बहुमत के साथ, प्रणित मोरे और शहबाज़ बदेशा इस हफ्ते कैप्टेंसी के फाइनल दावेदार बन गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: इस पिता ने अपनाया शादी में शगुन लेने का डिजिटल ट्रेंड! वीडियो देख लोगों…| VIDEO: पापा से लिपटकर रोने लगी जेमिमा रॉड्रिग्ज, भारत को जीत दिलाने के बाद … – भारत संपर्क| किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …