Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी ने अशनूर को पूल में दिया धक्का, फिर मग से बेड पर… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी ने अशनूर को पूल में दिया धक्का, फिर मग से बेड पर… – भारत संपर्क
Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी ने अशनूर को पूल में दिया धक्का, फिर मग से बेड पर फेंका पानी, शो में हुई अब तक की सबसे बचकानी लड़ाई!

मृदुल अशनूर की पूल फाइटImage Credit source: सोशल मीडिया

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 के घर में अब तक दोस्ती और गुटबाजी का जो माहौल था, वो ताश के पत्तों की तरह बिखरता दिख रहा है. ‘बिग बॉस’ के लेटेस्ट एपिसोड में तान्या मित्तल को लेकर पूरा घर एक सुर में बोलता नजर आया, जिससे वो बुरी तरह टूट गईं. एक तरफ तान्या और नीलम की पुरानी दोस्ती टूट की कगार पर पहुंच गई, वहीं मृदुल और अशनूर के बीच पूल में धक्का-मुक्की के साथ एक नई जंग छिड़ गई.

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत से ही तान्या मित्तल चर्चा में रहीं. तान्या का अलग-थलग पड़ना साफ दिख रहा था. एक तरफ जहां तान्या, फरहाना के साथ बैठकर बातें करती दिखीं, वहीं उनकी खास दोस्त नीलम अब नेहल के साथ गपशप कर रही थीं. अमाल मलिक ने सीधे तान्या को समझाया कि उन्हें फरहाना से दूरी बनानी चाहिए. लेकिन तान्या की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब मृदुल ने जाकर उनकी पोल खोल दी.

टूट गई दोस्ती

इस बीच मृदुल तिवारी ने अमाल मलिक और शहबाज को बताया कि तान्या मानती हैं कि वे सब गेम प्लान कर रहे हैं. इसके बाद नीलम से शिकायतें शुरू हुईं. नीलम और तान्या ने बैठकर बात की, लेकिन दोनों के बीच शिकायतों का अंबार इतना बड़ा था कि दोस्ती की गांठ लगभग खुल गई.

घर की नई पॉलिटिक्स

रात में सभी घरवालों ने मिलकर तान्या को घेर लिया. अमाल ने तान्या की दोस्ती पर गंभीर सवाल उठाए, जिसके बाद बसीर ने भी अमल का साथ दिया. सब तान्या से उनके बर्ताव का जवाब मांग रहे थे. इतना प्रेशर बढ़ा कि तान्या मित्तल फूट-फूट कर रोने लगीं. इस दौरान सिर्फ फरहाना ही उनके समर्थन में खड़ी दिखीं.

मृदुल-अशनूर का हाई-वोल्टेज ड्रामा

घर में माहौल गर्म ही था कि मृदुल और अशनूर के बीच ज़ोरदार हंगामा हो गया. मृदुल ने मस्ती-मस्ती में अशनूर को चैलेंज दिया कि क्या वो उन्हें पूल में धक्का दे सकती हैं. अशनूर ने बिना देर किए मृदुल को पूल में धकेल दिया! बदला लेने के लिए मृदुल ने भी अशनूर को पूरे घर में दौड़ाया और उन पर पानी फेंका. बात यहीं नहीं रुकी. मृदुल मग में पानी भरकर लाए और सीधा अशनूर के बेड पर फेंक दिया मृदुल जानबूझकर अशनूर को परेशान करते दिखे. अभिषेक बजाज ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन मृदुल किसी की सुनने को तैयार नहीं थे. हालांकि बाद में गौरव खन्ना और प्रणित मोरे ने ये मामला सुलझा दिया.

फरहाना-नेहल की दोस्ती भी खत्म

जब तान्या रो रही थीं, तभी फरहाना और नेहल चुडासमा के बीच जोरदार बहस छिड़ गई. नेहल ने फरहाना से कहा कि उन्होंने उनके बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा है. नेहल जोर-जोर से चिल्लाईं कि फरहाना सिर्फ अटेंशन बटोरने के लिए ‘फालतू के कार्ड’ खेल रही हैं. जवाब में फरहाना ने भी चीखते हुए नेहल पर पलटवार किया और उन पर ऑडियंस के लिए ड्रामा करने का आरोप लगाया. दोनों के बीच की जबरदस्त लड़ाई ने साफ कर दिया कि उनकी दोस्ती का सफर अब खत्म हो चुका है.

फरहाना ने खोला अपने दिल का राज

इस हंगामे के बीच फरहाना ने अभिषेक बजाज के साथ बैठकर कुछ निजी बातें शेयर कीं. फरहाना ने बताया कि कैसे उनके परिवार और खास तौर पर उनके पिता उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आने देना चाहते थे. उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि उनके पिता बिल्कुल अच्छे नहीं थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे को खांसी-जुकाम से बचाने के लिए बनाएं इस बीज के लड्डू, करता है इम्यूनिटी…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय बनवारी लाल अग्रवाल को दी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की फुसफुसाहट बनी घरवालों पर आफत! सजा के… – भारत संपर्क| तुर्की में डोली धरती, 6.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता, तीन इमारतें ढहीं, दहशत में लोग – भारत संपर्क| Women’s World Cup Semifinal: 5 मैच में सिर्फ 99 रन वाली खिलाड़ी के भरोसे टी… – भारत संपर्क