Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क
  • 24 Aug 2025 10:44 PM (IST)

    बिग बॉस 19′ में शामिल हुए सिंगर अमाल मलिक

    Bigg Boss 19 Contestant Amaal Mallik: बॉलीवुड के फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक भी सलमान खान के शो का हिस्सा बन गए. उन्होंने ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म का गाना गाते हुए एंट्री की. वो इस शो के 16वें कंटेस्टेंट हैं.

    Amaal Malik

  • 24 Aug 2025 10:39 PM (IST)

    मृदुल तिवारी Vs शहबाज बदेशा

    Bigg Boss 19 Contestant: मेकर्स ने मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा का नाम पहले ही अनाउंस कर दिया था. उसके बाद इन दोनों में से जिसे फैंस ने ज्यादा वोट दिए वो ही इस घर का हिस्सा बनता. सबसे ज्यादा वोट मृदुल तिवारी को मिले और वो इस शो का हिस्सा बन गए.

  • 24 Aug 2025 10:30 PM (IST)

    बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस की एंट्री

    Bigg Boss 19 Contestant: एक समय पर बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकीं कुनिका सदानंद भी इस शो में शामिल हो चुकी हैं. ढेरों फिल्में करने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी. उसके बाद उन्होंने वकालत की पढ़ाई की.

    Kunicka Sadanand

  • 24 Aug 2025 10:23 PM (IST)

    भोजपुरी सिनेमा की जान ‘बिग बॉस 19’ में

    Bigg Boss 19 Neelam Giri: भोजपुरी सिनेमा की जान कही जाने वाली नीलम गिरी भी सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट बन चुकी हैं. उन्होंने ‘यूपी-बिहार लूटने’ और ‘तू आई नहीं’ जैसे गाने पर डांस करते हुए इस शो में शिरकत की.

    Neelam Giri Bigg Boss

  • 24 Aug 2025 10:19 PM (IST)

    लैला मजनू की एक्ट्रेस ‘बिग बॉस 19’ में

    ‘नोटबुक’ और ‘लैला मजनू’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस फरहाना भट्ट भी इस शो में शामिल हुई हैं. वो एक्ट्रेस के साथ-साथ एक्टिविस्ट के तौर पर भी काम करती हैं. उनका ताल्लुक जम्मू कश्मीर से है.

    Farhana Bhatt

  • 24 Aug 2025 10:14 PM (IST)

    स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे की एंट्री

    Bigg Boss 19 Contestant: स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे भी सलमान खान के शो का हिस्सा बन चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी प्रणित की अच्छी खास फैन फॉलोइंग है. अब देखना होगा कि ‘बिग बॉस’ के घर में वो कैसा कमाल दिखाते हैं.

    Pranit More

  • 24 Aug 2025 10:09 PM (IST)

    ‘बिग बॉस 19’ में पोलिश एक्ट्रेस की एंट्री

    Bigg Boss 19 Contestant: एक विदेशी एक्ट्रेस भी ‘बिग बॉस 19’ में शामिल हुई है. उस एक्ट्रेस का नाम है ‘नतालिया जानोसजेक’, जो एक पोलिश एक्ट्रेस हैं. वो ‘हाउसफुल 5’ और ‘वॉर 2’ जैसी इंडियन फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

    Natalia

  • 24 Aug 2025 09:58 PM (IST)

    बिग बॉस: टीवी एक्टर गौरव खन्ना

    Bigg Boss 19 Contestant: ‘बिग बॉस 19’ में टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने एंट्री की है. उन्होंने शाहरुख खान के गाने ‘मैं हूं न’ गाने पर डांस करते हुए शिरकत की.

    Gaurav Khanna Pic

  • 24 Aug 2025 09:52 PM (IST)

    अभिषेक बजाज और बशीर एक साथ आए

    Bigg Boss 19 Contestant: नेहल चुडासमा के बाद इस शो में एक्टर अभिषेक बजाज और बशीर अली ने एंट्री की है. ये दोनों एक साथ घर में आए हैं. अब देखना होगा कि ये साथ घर के अंदर बरकरार रह पाता है या नहीं.

    Abhishek Bajaj Baseer Ali

  • 24 Aug 2025 09:49 PM (IST)

    ‘बिग बॉस 19’ कंटेस्टेंट

    Bigg Boss 19 Contestant: साल 2018 में मिस डिवा यूनिवर्स रहीं नेहल चुडासमा ‘बिग बॉस 19’ में शामिल हुई हैं. वो मॉडल होने के साथ-साथ एक फिटनेस कंसल्टेंट भी हैं.

  • 24 Aug 2025 09:41 PM (IST)

    अब इन दो सितारों ने ली शो में एंट्री

    Bigg Boss Contestant: अशनूर कौर, जीशान कादरी और तान्या मित्तल के बाद इस शो में आवेज दरबार ने अपनी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर के साथ एंट्री ली है. ये दोनों बतौर कपल इस शो में शामिल हो रहे हैं.

    Awez Darbar

  • 24 Aug 2025 09:33 PM (IST)

    टॉप 3 कंटेस्टेंट

    Bigg Boss 19 Top 3 Contestant: ‘बिग बॉस’ के घर में अब तक अशनूर कौर, जीशान कादरी और तान्या मित्तल की एंट्री हो चुकी है. सलमान खान एक एक करके शो के तमाम कंटेस्टेंट के नाम से पर्दा उठा रहे हैं.

  • 24 Aug 2025 09:28 PM (IST)

    तान्या मित्तल ‘बिग बॉस 19’ में

    Bigg Boss 19 Contestant: बिजनेवुमन और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल भी ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री कर चुकी हैं. शो में आते ही उन्होंने सलमान से पूछा कि सच्चा प्यार कभी पूरा नहीं होता है क्या. इसपर सलमान ने कहा कि उन्हें अभी तक हुआ नहीं है.

    Tanya

    तान्या मित्तल

  • 24 Aug 2025 09:24 PM (IST)

    जीशान कादरी बने ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा

    Bigg Boss Contestant: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम डेफिनिट भी ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बन चुके हैं. डेफिनिट का किरदार जीशान कादरी ने प्ले किया था. अब वो सलमान के शो में धमाका करते नजर आएंगे.

    Zeeshan Quadri

    जीशान कादरी

  • 24 Aug 2025 09:15 PM (IST)

    अशनूर कौर बनीं फर्स्ट कंटेस्टेंट

    Bigg Boss Contestant No. 1: सलमान खान ने पहले कंटेस्टेंट के नाम से पर्दा उठा दिया है. एक्ट्रेस अशनूर कौर इस शो की पहली कंटेस्टेंट हैं. उन्होंने डांस करते हुए शो में एंट्री ली है. वो टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

    Bigg Boss 19 Ashnoor

    अशनूर कौर

  • 24 Aug 2025 09:12 PM (IST)

    ‘बिग बॉस 19’ मोरल ऑफ द स्टोरी

    Bigg Boss 19: चूंकि ‘बिग बॉस 19’ का थीम पॉलिटिकल है, तो घर के अंदर लोकतंत्र की बात होगी. सलमान ने बताया कि मोरल ऑफ द स्टोरी ये है कि लोकतंत्र कंटेस्टेंट के पीछे और कंटेस्टेंट लोकतंत्र के पीछे हैं और इसमें काफी मजा आने वाला है.

  • 24 Aug 2025 09:10 PM (IST)

    सलमान खान ने करवाया घर का दौरा

    सलमान खान ने ‘बिग बॉस’ के घर का दौरा करवाया, जहां तमाम कंटेस्टेंट रहने वाले हैं. उन्होंने बेडरूम से लेकर लिविंग रूम तक सबकुछ दिखाया.

  • 24 Aug 2025 09:08 PM (IST)

    ‘बिग बॉस’ के घर का नियम

    शो शुरू होते ही ‘बिग बॉस’ ने बताया कि इस बार घर की कमान घरवालों के हाथ में होगी. वही फैसला करेंगे कि उन्हें विरोधी से जीत छीनना है या नहीं. ‘बिग बॉस’ ने ये भी बताया कि इस बार शो में बहुत कुछ नया होने वाला है.

  • 24 Aug 2025 09:04 PM (IST)

    शुरू हुआ ‘बिग बॉस 19’

    Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ का सफर शुरू हो गया है. सलमान खान ने धांसू अंदाज में एंट्री की और बताया कि इस बार शो में घरवालों की सरकार होने वाली है, क्योंकि शो का फॉर्मेट ही पॉलिटिकल है.

  • 24 Aug 2025 08:52 PM (IST)

    ये दो स्टार्स भी ‘बिग बॉस’ का हिस्सा

    Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा भी सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा है. दोनों का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें शो शुरू होने से पहले ही दोनों के बीच टशन देखने को मिल रहा है.

  • 24 Aug 2025 08:42 PM (IST)

    टीवी पर कितने बजे शुरू होगा ‘बिग बॉस 19’?

    Bigg Boss 19: टीवी पर ‘बिग बॉस 19’ रात 10 बजे शुरू होगा. कलर्स टीवी पर ये शो देख पाएंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है जब मेकर्स टीवी से 90 मिनट पहले ओटीटी पर शो लेकर आ रहे हैं. यानी 9 बजे.

  • 24 Aug 2025 08:35 PM (IST)

    कब से ‘बिग बॉस’ होस्ट कर रहे हैं सलमान खान?

    Bigg Boss: ‘बिग बॉस’ की शुरुआत साल 2006 में हुई थी. शुरुआती तीन सीजन को अरशद वारसी, शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था. साल 2010 में ‘बिग बॉस 4’ से सलमान पहली बार जुड़े थे. उसके बाद पांचवें सीजन में उनके साथ संजय दत्त भी होस्टिंग करते नजर आए थे. उसके बाद से सलमान अकेले ही शो को होस्ट कर रहे हैं. यानी वो पिछले 15 सालों से इस शो की होस्टिंग की कमान संभाल रहे हैं.

  • 24 Aug 2025 08:27 PM (IST)

    ‘बिग बॉस 18’ कब शुरू हुआ था?

    पिछले साल ये शो अक्टूबर के महीने में शुरू हुआ था. 6 अक्टूबर से ‘बिग बॉस 18’ की शुरुआत हुई थी और 19 जनवरी तक चला था. करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना टॉप 2 कंटेस्टेंट थे. वहीं विवियन को पीछे छोड़ते हुए करणवीर मेहरा ने शो का खिताब जीत लिया था.

  • 24 Aug 2025 08:20 PM (IST)

    क्या मुनव्वर फारूकी करेंगे परफॉर्म?

    Bigg Boss 19: जियो हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर मुनव्वर फारूकी का एक वीडियो शेयर किया है, जो ‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन का है. उसी पुराने वीडियो पर हॉटस्टार ने लिखा, ‘ग्रैंड प्रीमियर मुनव्वर की शायरी के बिना अधूरा है’. इससे लगता है कि मुनव्वर ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में परफॉर्म करेंगे.

  • 24 Aug 2025 08:11 PM (IST)

    कुछ देर में शुरू होगा ‘बिग बॉस 19’

    Bigg Boss 19: ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे से ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड शुरू होगा. जियो हॉटस्टार ने सलमान खान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान कह रहे हैं, “इस बार ड्रामा क्रेजी नहीं, डेमोक्रेसी होगा. वीडियो शेयर करते हुए जियो हॉटस्टार के पेज पर लिखा गया, “जो करना चाहते हो करो आज रात 9 बजे से.”

  • 24 Aug 2025 07:21 PM (IST)

    कितने महीने तक चलेगा ‘बिग बॉस 19’?

    Bigg Boss 19: जियो हॉटस्टार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि ये शो अगले 4 महीने तक चलेना वाला है. वीडियो में एक आदमी डू नॉट डिस्टर्ब का पोस्टर लगाता नजर आ रहा है. पोस्टर पर लिखा है कि अगले 4 महीने तक रात के 9 से 10 बजे तक एडमिन मौजूद नहीं रहेगा. इससे लगता है कि ये शो 4 महीने तक ऑन एयर होगा.

  • 24 Aug 2025 07:05 PM (IST)

    ‘बिग बॉस’ में परफॉर्म करेंगी गोरी नागोरी

    ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में गोरी नागोरी परफॉर्म करती नजर आएंगी. उनका एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें वो स्टेज पर दिख रही हैं. उनके साथ सलमान खान भी डांस करते दिख रहे हैं.

  • 24 Aug 2025 06:22 PM (IST)

    सलमान खान के शो में तान्या मित्तल

    Bigg Boss 19: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिजनेसवुमन तान्या मित्तल को लेकर भी चर्चा है कि वो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आने वाली हैं. एक वीडियो में एक कंटेस्टेंट की झलक दिखाई गई है. ऐसा लग रहा है कि वो तान्या मित्तल ही हैं. सलमान उनसे पूछते हैं कि वो किस तरह की फिल्में देखती हैं, जिसपर वो कहती हैं कि प्रेम रतन धन पायो.

  • 24 Aug 2025 06:00 PM (IST)

    ‘बिग बॉस’ पर अनाया बांगर का पोस्ट

    Bigg Boss 19: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वो सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में शामिल होंगी. हालांकि, शो के शुरू से होने से कुछ घंटे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया और लिखा, “बिग बॉस नहीं होने वाला है.” उनके इस पोस्ट से जाहिर है कि वो इस शो में नहीं दिखेंगी.

    Anaya Bangar

    अनाया बांगर का पोस्ट

  • 24 Aug 2025 05:14 PM (IST)

    ‘बिग बॉस 19’ का घर

    Bigg Boss 19 House: मेकर्स ने हाल ही में एक वीडियो शेयर करके ‘बिग बॉस 19’ के घर की झलक दिखाई. नीचे वीडियो में घर का नजारा देखा जा सकता है.

  • 24 Aug 2025 04:58 PM (IST)

    ‘बिग बॉस 19’ थीम

    Bigg Boss 19 Theme: ‘बिग बॉस 19’ की थीम पॉलिटिकल थीम पर आधारित है. मेकर्स ने इस सीजन को ‘घरवालों की सरकार’ नाम दिया है. इस थीम की वजह से माना जा रहा है कि ये सीजन काफी एंटरटेनिंग होने वाला है.

  • 24 Aug 2025 04:31 PM (IST)

    अमाल मलिक का वीडियो

    Bigg Boss 19 Amaal Mallik: हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया था. वीडियो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने जा रहे एक सितारे की झलक दिखाई गई थी. मेकर्स ने पूरा चेहरा तो नहीं दिखाया, लेकिन ऐसा लग रहा है कि वो कोई और नहीं बल्कि सिंगर अमाल मलिक हैं.

  • 24 Aug 2025 04:13 PM (IST)

    ‘बिग बॉस 19’ कंटेस्टेंट लिस्ट

    Bigg Boss 19 Contestant List: मेकर्स ने अभी तो कंटेस्टेंट के नाम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ‘बिग बॉस 19’ में शामिल होने जा रहे सितारों की चर्चा शुरू हो गई है. आप नीचे उन स्टार्स के नाम देख सकते हैं.

    • गौरव खन्ना
    • अशनूर कौर
    • आवेज दरबार
    • नगमा मिराजकर
    • जीशान कादरी
    • बसीर अली
    • अभिषेक बजाज
    • तान्या मित्तल
    • अतुल किशन
    • अमाल मलिक
    • कुनिका सदानंद
    • प्रणित मोरे
    • नीलम गिरी
    • नेहल चुडासमा
    • मृदुल तिवारी
    • शहबाज बदेशा
  • 24 Aug 2025 03:59 PM (IST)

    कहां देखे पाएंगे ‘बिग बॉस 19’?

    Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त से रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर देख पाएंगे. पर अगर आप इसे ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. जियो हॉटस्टार पर ये शो टीवी स 90 मिनट पहले यानी रात के 9 बजे आएगा.

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    *सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क