बिहार: महागठबंधन को लगा झटका, इस सीट पर रद्द हुआ VIP के उम्मीदवार का…

0
बिहार: महागठबंधन को लगा झटका, इस सीट पर रद्द हुआ VIP के उम्मीदवार का…
बिहार: महागठबंधन को लगा झटका, इस सीट पर रद्द हुआ VIP के उम्मीदवार का नामांकन

VIP के उम्मीदावर का नामांकन रद्द

बिहार की राजनीति से एक और बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक और प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है. नामांकन रद्द होने से महागठबंधन की चुनावी रणनीति को झटका लग गया है. खबर दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान सीट से जुड़ी हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर पैदा हुए सियासी समीकरण ने महागठबंधन को तगड़ा झटका दिया है. दरअसल इस सीट पर महागठबंधन के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए अपना आवेदन करने वाले गणेश भारती का नामांकन रद्द कर दिया गया है.

इस फैसले ने पूरे महागठबंधन की रणनीति को झटका दे दिया है. क्योंकि अब इस विधानसभा सीट पर महागठबंधन की तरफ से कोई भी आधिकारिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं है. मिली खबर के अनुसार VIP के प्रत्याशी गणेश भारती का नामांकन इसलिए अमान्य करार दिया गया, क्योंकि उनके सिंबल पत्र पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी का सिग्नेचर मौजूद नहीं था.

एक छोटी चूक पड़ी भारी

गणेश भारती ने वीआईपी के सिंबल पर अपना पर्चा दाखिल किया था. बस यही तकनीकी खामी उनकी उम्मीदवारी पर भारी पड़ गई. बताया जा रहा है कि गणेश भारती को शुरू में राजद की तरफ से टिकट दिया गया था. लेकिन महागठबंधन के अंदर चली सीटों के निर्धारण के बाद कुशेश्वरस्थान सीट वीआईपी को दे दी गई थी. इसके बाद गणेश भारती को वीआईपी को उम्मीदवार घोषित किया गया, लेकिन चुनावी सिंबल से जुड़ी औपचारिकताओं को सावधानीपूर्वक वक्त पर पूरा नहीं करने की वजह से महागठबंधन अब इस सीट से चुनावी लड़ाई से बाहर हो गया है.

लोजपा उम्मीदवार का भी रद्द हुआ नामांकन

बता दे कि इससे पहले राज्य के मढ़ौरा विधानसभा सीट पर लोजपा रामविलास की प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन भी तकनीकी खामी की वजह से रद्द कर दिया गया था. हालांकि लोजपा ने आयोग से अपने फैसले पर फिर विचार करने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Women’s World Cup Semifinal: 5 मैच में सिर्फ 99 रन वाली खिलाड़ी के भरोसे टी… – भारत संपर्क| RPSC में 7 साल बाद ऑनलाइन एग्जाम की वापसी, जानें किस पद पर भर्ती के लिए होगा…| संस्कृति, इतिहास और अध्यात्म का संगम जहां इतिहास बोलता है, संस्कृति मुस्कुराती है और अध्यात्म… – भारत संपर्क न्यूज़ …| लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत और उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाने 12… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री श्री साय और उनकी धर्मपत्नी ने दुलदुला छठ घाट में डूबते सूर्य…- भारत संपर्क