बिहार की सियासी लड़ाई अब ‘वक्फ’ पर आई, तेजस्वी के बयान पर संग्राम; NDA ने…

0
बिहार की सियासी लड़ाई अब ‘वक्फ’ पर आई, तेजस्वी के बयान पर संग्राम; NDA ने…
बिहार की सियासी लड़ाई अब 'वक्फ' पर आई, तेजस्वी के बयान पर संग्राम; NDA ने चौतरफा घेरा

RJD नेता तेजस्वी यादव और BJP सांसद रविशंकर प्रसाद

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कटिहार की सभा में राजद नेता तेजस्वी यादव के वक्फ कानून पर दिए बयान को लेकर
सियासी घमासान मच गया है. दरअसल, तेजस्वी ने कहा था ‘अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आता है तो हम वक्फ अधिनियम कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे.’ इसके बाद से एनडीए तेजस्वी पर हमलावर हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के दल तेजस्वी के समर्थन में उतर आए हैं.

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि यह सच है कि संसद ने वक्फ एक्ट पास किया है. यह कानून मुसलमानों की जमीन या मस्जिदों की रक्षा के लिए नहीं है. इसका मकसद BJP सरकार को मुसलमानों की जमीनें जब्त करने, मस्जिदों पर सवाल उठाने और कब्रों को तोड़ने की इजाजत देना है. अगर हम 2029 में सरकार बनाते हैं, और कांग्रेस पार्टी और INDIA सरकार बनाते हैं, तो हमारा पहला कदम न केवल इस वक्फ एक्ट को खत्म करना होगा, बल्कि उन सभी कानूनों को भी खत्म करना होगा जो सरकार अगले दो या तीन सालों में बना रही है और बनाएगी, जिनका मकसद मुसलमानों के प्रति दुश्मनी है.

कांग्रेस सांसद बोले- सत्ता में आए तो बिहार में नहीं लागू होने देंगे

राजद के स्टार प्रचारक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा वक्फ कानून पर दिए गए बयान कांग्रेस सांसद ने भी समर्थन किया है. कटिहार के सातों विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार में पहुंचे कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि बिल्कुल हर पार्टी की अपनी पॉलिसी होती है और अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है इसे लागू नहीं करने पर विचार किया जाएगा. राज्य से इस कानून को खत्म करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने कुछ भी गलत नहीं कहा है. जिसे ये गलत लगता है तो वो दूसरी बात है.

वाम दलों ने भी तेजस्वी का किया समर्थन

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा)-मार्क्सवादी लेनिनवादी (माले)- लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने रविवार को कहा कि अगर बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीत हासिल कर सत्ता में आता है तो विवादित वक्फ (संशोधन) अधिनियम को राज्य में लागू नहीं होने दिया जाएगा. भट्टाचार्य ने यह टिप्पणी इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान के बाद की. भट्टाचार्य ने भाकपा (माले)-लिबरेशन द्वारा परिवर्तन संकल्प पत्र नाम का घोषणापत्र किए जाने के मौके पर कहा, हम सुनिश्चित करेंगे कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम बिहार में लागू न हो. हाल में बनाए गए सभी ऐसे कानून जो संविधान द्वारा प्रदत्त संघीय ढांचे पर चोट करते प्रतीत होते हैं, उन्हें भी लागू नहीं होने दिया जाएगा.

भाजपा सांसद ने तेजस्वी पर साधा निशाना

पटना साहिब सीट से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राजद नेताओं के महागठबंधन की सरकार बनने पर वक्फ कानून हटाने के दावे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कानून पढ़ते नहीं, बस हवा में बातें करते हैं. वक्फ कानून संसद ने बनाया है और इसे वापस लेने का अधिकार भी संसद के पास है. सिर्फ बोलने से कुछ नहीं बदलता. वक्फ कानून ईमानदारी से बनाया गया है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्फ की जमीन पर मॉल बनाए गए हैं, इस पर भी ध्यान देना चाहिए.

सांसद मनोज तिवारी ने RJD को घेरा

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बिहार चुनाव पर कहा, “ये लोग अभी से लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. वक्फ बोर्ड का बिल संसद में पास होता है विधानसभा में नहीं. अपनी क्षमता के अनुसार बात करनी चाहिए. जब आप (RJD) सरकार में थे तब अपराधियों का राज था. ये लोग शहाबुद्दीन की जय बोलते हैं. शहाबुद्दीन की जय बोलने वाला बिहार का दुश्मन है. इनकी पहचान बिहार को लूटने की है.अब बिहार को बड़े-बड़े पुल, रोजगार, AIIMS और अधिक सहायता देने का काम NDA करेगी.”

अप्रैल में संसद में पारित हुआ था वक्फ बिल

वक्फ संशोधन बिल अप्रैल में संसद से पारित हुआ था. सत्ता पक्ष ने इसे पिछड़े मुसलमानों और समुदाय की महिलाओं के लिए पारदर्शिता और सशक्तीकरण का माध्यम बताया है, जबकि विपक्ष का आरोप है कि यह मुसलमानों के अधिकारों को प्रभावित करता है. तेजस्वी ने इसे लेकर ही एनडीए को घेरा है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि राज्य की 20 वर्ष पुरानी सरकार से लोग ऊब चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि राज्य के हर विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है और कानून-व्यवस्था बदहाल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kantara 1 BO: 25 दिन में पार नहीं कर सकी 600 करोड़, विदेश में लगाई सेंचुरी, 1000… – भारत संपर्क| Viral Video: टर्न हो रही कार से अचानक जा भिड़ा बंदा, लापरवाह बाइकर को भारी पड़ा…| एक दिन में 25 विकेट, 2 हैट्रिक और 13 बल्लेबाज 0 पर आउट, कभी नहीं देखा होगा … – भारत संपर्क| किसानों की खुशहाली के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित : मंत्री राजवाड़े – भारत संपर्क न्यूज़ …| मथुरा में बेटियों के साथ गंदी हरकतें करता था शख्स, अब बेटे और भतीजे ने मार … – भारत संपर्क