भक्त कंवर राम द्वार के पास बोरवेल के तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक…- भारत संपर्क

0
भक्त कंवर राम द्वार के पास बोरवेल के तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक…- भारत संपर्क




भक्त कंवर राम द्वार के पास बोरवेल के तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत – S Bharat News























तमाम दावों के बावजूद बिलासपुर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे ।गुरुवार रात वेयरहाउस रोड के पास सिंधी कॉलोनी मोड पर बोरवेल के ट्रक चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात करीब 11:45 बजे की है। एसएसआर बोरवेल का ट्रक क्रमांक सीजी 10 AU 5399 मंदिर चौक से नेहरू चौक की तरफ जा रहा था। इस दौरान उसकी रफ्तार काफी तेज थी। ठीक इसी समय स्मार्ट रोड भक्त कंवर राम प्रवेश द्वार से बाइक सवार निकला। मेन रोड पर आते ही बाइक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया।

बाइक सवार युवक ट्रक के नीचे आ गया और कुछ दूर तक ट्रक उसे घसीट कर ले गई। इधर दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक ट्रक समेत भागने लगा, जिसे लोगों ने दौड़कर पकड़ा। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चालक भागने में कामयाब हुआ है। दुर्घटना स्थल डेंजर जोन में से एक है जहां अक्सर इस तरह की दुर्घटना होती रहती है। वही दुर्घटना की बड़ी वजह तेज रफ्तार भी है। दुर्घटना के बाद पुलिस मृत युवक की पहचान नहीं कर पाई जिसका प्रयास किया जा रहा है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विधायक सुशांत के प्रयासों से करोड़ों के विकास कार्यों को…- भारत संपर्क| बिलासा ताल के पास से बड़ी मात्रा में अवैध कफ सिरप के साथ चार…- भारत संपर्क| Who is IPS Akhil Kumar: कौन हैं IPS अखिल कुमार? कानपुर में शुरू किया था ‘ऑपरेशन…| हूती ने भेदा इजराइल का एयर डिफेंस, रामोन एयरपोर्ट को ड्रोन से दहलाया – भारत संपर्क| *बगीचा में किसानों को आलू बीज का वितरण, भाजपा सरकार की पहल से 40 किसानों को…- भारत संपर्क