सड़क पर चलते चलते अचानक लगी आग, बाल बाल बचा बाइक सवार VIDEO | Moving bike suddenly…
 
                 
चलती बाइक में लगी आग (फोटो: Twitter/@PalsSkit)
सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसमें कभी-कभी रोंगटे खड़े कर देने वाले नजारे भी देखने को मिलते हैं. कई बार ऐसा होता है कि लोग अपनी ही छोटी सी गलती की वजह से हादसे का शिकार हो जाते हैं, तो कई बार दूसरों की गलती से लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक सड़क दुर्घटना से ही जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोग भी चौंक गए हैं. ये तो आपने सुना होगा कि इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल चीजों का कोई भरोसा नहीं होता, वो कभी भी धोखा दे सकती हैं. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है.
दरअसल, सड़क पर चलते-चलते एक बाइक अचानक ही दुर्घटना का शिकार हो जाती है, क्योंकि उसमें आग लग जाती है और फिर वो आग इतनी बढ़ जाती है कि पूरी बाइक ही जल जाती है. वो तो गनीमत रहती है कि बाइक सवार की जान बच जाती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाइक सवार फर्राटे भरते हुए चल रहा होता है कि तभी अचानक बाइक में आग लग जाती है, जिससे बाइक सवार का बैलेंस बिगड़ जाता है और हड़बड़ाहट में वो साइड में बाइक को रोक देता है. इस दौरान उसके साथी बाइक सवार पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं होता. बाइक आधी से ज्यादा जल ही जाती है.
ये भी पढ़ें
देखिए वीडियो
टाइटैनिक तो अपने पहले ही राइड पर डूब गई।
ये तो शुरू होते ही ख़त्म हो गया इसका राइड।🏍️ pic.twitter.com/sE8NxwT22M— Reetesh Pal (@PalsSkit) May 14, 2024
इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @PalsSkit नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘टाइटैनिक तो अपने पहले ही राइड पर डूब गई थी. ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया इसका राइड’.
महज 27 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 27 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है और लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ‘भाई के साथ मोये-मोये हो गया’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘गर्मी का मौसम है गाड़ी को देखकर चलाएं’.

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                         
                                        