सड़क पर चलते चलते अचानक लगी आग, बाल बाल बचा बाइक सवार VIDEO | Moving bike suddenly…

0
सड़क पर चलते चलते अचानक लगी आग, बाल बाल बचा बाइक सवार VIDEO | Moving bike suddenly…
सड़क पर चलते-चलते अचानक लगी आग, बाल-बाल बचा बाइक सवार-VIDEO

चलती बाइक में लगी आग (फोटो: Twitter/@PalsSkit)

सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसमें कभी-कभी रोंगटे खड़े कर देने वाले नजारे भी देखने को मिलते हैं. कई बार ऐसा होता है कि लोग अपनी ही छोटी सी गलती की वजह से हादसे का शिकार हो जाते हैं, तो कई बार दूसरों की गलती से लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक सड़क दुर्घटना से ही जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोग भी चौंक गए हैं. ये तो आपने सुना होगा कि इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल चीजों का कोई भरोसा नहीं होता, वो कभी भी धोखा दे सकती हैं. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है.

दरअसल, सड़क पर चलते-चलते एक बाइक अचानक ही दुर्घटना का शिकार हो जाती है, क्योंकि उसमें आग लग जाती है और फिर वो आग इतनी बढ़ जाती है कि पूरी बाइक ही जल जाती है. वो तो गनीमत रहती है कि बाइक सवार की जान बच जाती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाइक सवार फर्राटे भरते हुए चल रहा होता है कि तभी अचानक बाइक में आग लग जाती है, जिससे बाइक सवार का बैलेंस बिगड़ जाता है और हड़बड़ाहट में वो साइड में बाइक को रोक देता है. इस दौरान उसके साथी बाइक सवार पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं होता. बाइक आधी से ज्यादा जल ही जाती है.

ये भी पढ़ें

देखिए वीडियो

इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @PalsSkit नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘टाइटैनिक तो अपने पहले ही राइड पर डूब गई थी. ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया इसका राइड’.

महज 27 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 27 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है और लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ‘भाई के साथ मोये-मोये हो गया’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘गर्मी का मौसम है गाड़ी को देखकर चलाएं’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ठंडी तासीर के हैं ये 5 नेचुरल पाउडर, गर्मी में लाएंगे चेहरे पर निखार| इस साल गिरा असम बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत, जानें क्या कहते हैं आंकड़ें?| युवती के साथ बलात्कार के आरोप में मामा- भांजा गिरफ्तार — भारत संपर्क| पीएचई विभाग द्वारा अवैध रूप से टूल्लू पंप का उपयोग करने वालों पर की गई कार्रवाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| जन्मदिन पर मंत्री श्री देवांगन ने वृद्धाआश्रम के बुर्जुगों…- भारत संपर्क