बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी के मामले में पहले भी जा…- भारत संपर्क

0

बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी के मामले में पहले भी जा चुका है जेल, आरोपी के कब्जे से स्कूटी और बाइक जब्त

कोरबा। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक आरोपी को पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपी पहले भी जेल की हवा खा चुका है। आरोपी के कब्जे से बाइक और स्कूटी जब्त किया गया है। सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने रोहित राजपूत पिता कन्हैया सिंह राजपूत उम्र 20 वर्ष सा. संजय नगर थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से स्कूटी क्रमांक सीजी 12 ए ई 7460, हीरो पैशन प्लस क्रमांक सीजी 12 एएस 7687 को जब्त किया गया है। एसपी द्वारा अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये हैं। उक्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान व नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन में सभी थाना एवं चौकी प्रभारी को अपने क्षेत्र में हो रहे मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने के लिए दिशा निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में विभिन्न स्थानों से मोटर सायकल की अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी कर लिया गया था जिस पर संबंधित थाना, चौकी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मोटरसाइकिल चोरी करने वालों का पता तलाश किया जा रहा था।इसी बीच थाना सिविल लाइन रामपुर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोरी करने वाला रोहित राजपूत नामक व्यक्ति बदल बदल कर मोटर साइकिल एवं स्कूटी चला रहा है। इस सूचना पर टीम के द्वारा मोटरसाइकिल, स्कूटी को बरामद किया गया है तथा आरोपी रोहित राजपूत को गिरफ़्तार किया गया है। जिसे न्यायिक हिरासत हेतु न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र… – भारत संपर्क न्यूज़ …| लश्कर-जैश का खुलकर समर्थन करने वाला चीन द रेजिडेंट फ्रंट के विरोध में क्यों उतरा? – भारत संपर्क| क्या होता है ChatGPT Agent? कैसे करता है आपके पर्सनल काम – भारत संपर्क| आखिर किस बात पर दीपिका ने रणबीर को बताया ‘पैथेटिक बॉयफ्रेंड’, जानिए क्या था पूरा… – भारत संपर्क| कहां गई देशभक्ति? युवराज सिंह-शिखर धवन, रैना पर भड़क गए भारतीय फैंस – भारत संपर्क