सड़क पर चढ़ते समय फिसली बाइक, ट्रेलर ने कुचला — मां-बेटे की…- भारत संपर्क

0
सड़क पर चढ़ते समय फिसली बाइक, ट्रेलर ने कुचला — मां-बेटे की…- भारत संपर्क

बिलासपुर/सीपत।
शुक्रवार सुबह सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम जांजी के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई। कच्चे रास्ते से मुख्य सड़क पर चढ़ते वक्त बाइक फिसल गई, जिससे वे गिर पड़े। उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया और तीन घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।

घटना शुक्रवार सुबह करीब 9:20 बजे की है। ग्राम जांजी निवासी शकुन बाई क्षत्रिय (50 वर्ष) अपने पुत्र हरीश सिंह उर्फ दद्दो (28 वर्ष) के साथ बिलासपुर से बाइक क्रमांक CG10 BE 4651 से गांव लौट रही थीं। यादव ढाबा, ग्राम पंधी के पास कच्चे रास्ते से वे मुख्य सड़क पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। उसी दौरान बाइक का पहिया फिसल गया और दोनों सड़क पर गिर पड़े।

तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। दोनों को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

हरीश सिंह की दो साल पहले श्रद्धा से शादी हुई थी। दंपत्ति का 9 माह का बेटा वैभव है। हरीश परिवार का दूसरा बेटा था। बड़ा बेटा पहले ही करंट लगने की घटना में जान गंवा चुका है। अब एक साथ मां और दूसरे बेटे की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा है।

आक्रोशित ग्रामीणों का चक्काजाम

घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां स्पीड ब्रेकर नहीं होने और कच्चे रास्ते को ठीक तरीके से नहीं जोड़े जाने के कारण यह दुर्घटना हुई।

ग्रामीणों ने मृतकों के परिवार को मुआवजा, घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर और सड़क सुधार की मांग की। चक्काजाम की सूचना मिलते ही सीपत थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देने का प्रयास किया।

प्रशासन की समझाइश के बाद जाम समाप्त

करीब तीन घंटे के बाद प्रशासन की ओर से उचित मुआवजे का आश्वासन और संबंधित विभाग को सड़क सुधार व सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश देने के वादे के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही सड़क सुरक्षा की दृष्टि से घटनास्थल की समीक्षा करने की बात कही गई है।

यह हादसा एक बार फिर ग्रामीण सड़कों की बदहाल स्थिति और ट्रैफिक सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलता है। प्रशासन को चाहिए कि मृतकों के परिवार को शीघ्र न्याय और सहायता उपलब्ध कराई जाए और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिग बॉस 19: ‘लव एंगल’ पर छिड़ा घमासान, फरहाना भट्ट पर फूटा प्रणित मोरे का… – भारत संपर्क| *जनपद सदस्य से दुर्व्यवहार पर बवाल : जनपद उपाध्यक्ष ने तहसीलदार सन्ना रोशनी…- भारत संपर्क| सभी स्कूलों में AI और CT पर जोर, कक्षा 3 से शुरू होगा पाठ्यक्रम| रागी से लेकर सूजी तक…घर पर ऐसे बनाएं 5 हेल्दी ब्रेड, भूल जाएंगे मैदा| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवम्बर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी शानदार प्रस्तुतियां – भारत संपर्क न्यूज़ …