कार्रवाई नहीं होने से हेलमेट नहीं लगा रहे बाइकर्स, सडक़ की…- भारत संपर्क

0



कार्रवाई नहीं होने से हेलमेट नहीं लगा रहे बाइकर्स, सडक़ की बजाय ट्रैफिक नियम कागजों तक सीमित

कोरबा। सडक़ दुर्घटना में हर दूसरे दिन लोगों की जान जा रही है। इसके बावजूद जिम्मेदार यातायात व परिवहन विभाग द्वारा बिना हेलमेट पहने वाहनों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसलिए लोग इसका पालन नहीं कर रहे है। हेलमेट पर कार्रवाई शून्य है। सडक़ की बजाय ट्रैफिक नियम कागजों तक सीमित हो गई है। बाइक चलाने वालों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होने के बाद भी लोग इस ओर ध्यान नहीं देते। इसके कारण हर साल सडक़ दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है। इससे विभागीय अधिकारियों की लापरवाही भी उजागर होती है। सडक़ दुर्घटना में होने वाली अधिकांश मौतें सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से होती हैं। ऐसे में यदि बाइक सवार हेलमेट पहन कर बाइक चलाते तो यह नौबत नहीं आती। इसके बाद भी इस ओर वाहन चालक और विभागीय अधिकारियों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है। दुर्घटना में 80 प्रतिशत लोगों की मौत हेलमेट न पहनने की वजह से हो जाती है। रोजाना ट्रैफिक पुलिस यातायात नियम तोडऩे वालों पर कार्रवाई करने का खानापूर्ति करती है। इसमें हेलमेट नहीं पहनने पर बाइकर्स पर कार्रवाई नहीं की जाती है। शायद यही कारण है कि वाहन चालक हेलमेट नहीं पहनते और अपनी जान गवां बैठते हैं। इससे बचाव के लिए हमें खुद ही पहल करनी होगी। हर दूसरे दिन बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों की मौत हो रही है।

Loading






Previous articleसूखे पेड़ों के गिरने का खतरा
Next articleहादसे में बस चालक सहित सवारी घायल

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…| पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क| ‘दवा खिलाकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारा…’ अब महिला की मिली लाश; मथुरा म… – भारत संपर्क