बिलासपुर में दुर्घटना जनित क्षेत्र में से एक बिलासा कन्या…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर में दुर्घटना जनित क्षेत्र में से एक बिलासा कन्या…- भारत संपर्क

बिलासपुर के नए एसपी रजनेश सिंह ने आते ही शहर में दुर्घटनाओं को लेकर रोकथाम के प्रयास तेज कर दिए हैं, तो वहीं ट्रैफिक विभाग के एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर भी इसे लेकर बेहद गंभीर है। यातायात थाने और सिविल लाइन थाने से कुछ ही दूर पर स्थित बिलासा कन्या महाविद्यालय भी एक्सीडेंट जोन में शामिल है , जहां पिछले कुछ समय में अनगिनत दुर्घटनाएं हुई है। इन दुर्घटनाओं में कॉलेज के प्राध्यापक से लेकर कई छात्राएं काल कवलित हुई है , जिसे लेकर नारी शक्ति टीम ने बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह से मुलाकात की और यहां बैरिकेटिंग की मांग की।

बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने मामले को पूरी गंभीरता से लिया और सिविल लाइन थाने से बिलासा कन्या महाविद्यालय जाने वाली सड़क पर पुख्ता बैरिकेटिंग की है ताकि यहां से गुजरने वाले तेज रफ्तार वाहनों की गति को नियंत्रित किया जाए और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को घटाया जाए। एसपी से मुलाकात कर बिलासा कन्या महाविद्यालय के समक्ष बैरिकेडिंग की मांग करने वाली नारी शक्ति टीम की अपर्णा पांडे, जया सिंह , ललिता लहरे, संस्कृति, पल्लवी राव, जया पांडे, सपना कश्यप, अवनीका तिवारी आदि ने एसपी की पहल का स्वागत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क| ‘लो तुम्हारा बेटा मर गया…’, 5 साल के मासूम के सिर पर ठोकी कील, फिर लाश…| ‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क