बिलासपुर में दुर्घटना जनित क्षेत्र में से एक बिलासा कन्या…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर में दुर्घटना जनित क्षेत्र में से एक बिलासा कन्या…- भारत संपर्क

बिलासपुर के नए एसपी रजनेश सिंह ने आते ही शहर में दुर्घटनाओं को लेकर रोकथाम के प्रयास तेज कर दिए हैं, तो वहीं ट्रैफिक विभाग के एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर भी इसे लेकर बेहद गंभीर है। यातायात थाने और सिविल लाइन थाने से कुछ ही दूर पर स्थित बिलासा कन्या महाविद्यालय भी एक्सीडेंट जोन में शामिल है , जहां पिछले कुछ समय में अनगिनत दुर्घटनाएं हुई है। इन दुर्घटनाओं में कॉलेज के प्राध्यापक से लेकर कई छात्राएं काल कवलित हुई है , जिसे लेकर नारी शक्ति टीम ने बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह से मुलाकात की और यहां बैरिकेटिंग की मांग की।

बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने मामले को पूरी गंभीरता से लिया और सिविल लाइन थाने से बिलासा कन्या महाविद्यालय जाने वाली सड़क पर पुख्ता बैरिकेटिंग की है ताकि यहां से गुजरने वाले तेज रफ्तार वाहनों की गति को नियंत्रित किया जाए और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को घटाया जाए। एसपी से मुलाकात कर बिलासा कन्या महाविद्यालय के समक्ष बैरिकेडिंग की मांग करने वाली नारी शक्ति टीम की अपर्णा पांडे, जया सिंह , ललिता लहरे, संस्कृति, पल्लवी राव, जया पांडे, सपना कश्यप, अवनीका तिवारी आदि ने एसपी की पहल का स्वागत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क| JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क