ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप में बिलासपुर को मिले 2 गोल्ड एवं…- भारत संपर्क

0
ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप में बिलासपुर को मिले 2 गोल्ड एवं…- भारत संपर्क




ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप में बिलासपुर को मिले 2 गोल्ड एवं 5 ब्रॉन्ज मेडल – S Bharat News























15 एवं 16 जून दो दिवसीय कराटे चैंपियनशिप सेक्टर 9 भिलाई महिला महाविद्यालय ऑडोटोरियम में संपन हुआ! आयोजनकर्ता छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के सचिव श्री अमल तालुकदार एवं टीम के द्वारा किया गया! उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री बी. ब्रह्म्या नायडू सहित अन्य सीनियर कराटे कोच तथा ऑफिशियल्स मौजूद रहे! उक्त आयोजन में दुर्ग, रायपुर, बस्तर, कवर्धा आदि जिलों से लगभग 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिनमें बिलासपुर जिले से 10 खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लेकर अवि यादव एवं जिज्ञासा ठाकुर ने 2 गोल्ड लेकर सफलता हासिल की, वही अन्य खिलाड़ियों आयांश झा, समीक्षा सारथी, अगस्त्य शुक्ला, आरती शर्मा, साहिल यादव ने ब्रॉन्ज मेडल तथा वेदिका दीक्षित, समीर पाटले, प्रत्युष देवा ठाकुर ने भी अपना बेहतर प्रदर्शन दिया! जिसके लिए बिलासपुर कराटे डू एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश पांडेय एवं सचिव श्री हरिशंकर साहू सहित कराटे कोच राजेश सारथी एवं महिला कराटे कोच मैनेजर देवश्री बघेल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी!


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेडरूम में कभी नहीं रखनी चाहिए ये तीन चीजें, हार्वर्ड के डॉक्टर ने बतायी वजह| रिंकू सिंह चाहे कितने भी तूफानी शतक ठोक दीजिए, दुबई में तो पानी ही पिलाना प… – भारत संपर्क|   चोरों ने शिक्षक के घर को बनाया निशाना, नकदी-जेवर समेत एक लाख के सामान पर हाथ किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| डीजे का सामान गिरने से मासूम की मौत — भारत संपर्क| *जशपुर की बेटी सरस्वती सोरेन ने छुआ सुरों का आकाश, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क