बिलासपुर की युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया व्हाट्सएप में पोस्ट कर युवती को बदनाम करने के आरोपी को पुलिस ने उड़ीसा से गिरफ्तार किया है। स्थानीय युवती ने बताया कि सनत उर्फ राजकुमार छुरिया द्वारा उसका अश्लील वीडियो व्हाट्सएप पर अपलोड किया गया है जिससे उसकी छवि खराब हो रही है। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वीडियो जिस साइबर कैफे से अपलोड की गई थी उसकी और सीडीआर लोकेशन के आधार पर बरगढ़ उड़ीसा पहुंची, जहां से आरोपी सनत उर्फ राजकुमार छुरिया को गिरफ्तार किया ग,या जिसे जेल भेज दिया गया है।