विजयदशमी के अवसर पर बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने किया…- भारत संपर्क

0
विजयदशमी के अवसर पर बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने किया…- भारत संपर्क

विजयदशमी के पावन अवसर पर नगर विधायक  अमर अग्रवाल ने शहर के विभिन्न स्थलों पर आयोजित सार्वजनिक दशहरा एवं रावण दहन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। रेलवे नार्थ इंस्टिट्यूट, पुलिस ग्राउंड, लाल बहादुर शास्त्री मैदान, पुरानाबसस्टैंड, नूतन चौक और चांटीडीह सहित शहर के कई स्थानों पर आधा दर्जन से अधिक समितियों द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रमों में उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनसमूह की उत्साहजनक भागीदारी रही और विधायक श्री अमर अग्रवाल ने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा, “विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है, और हमें इस त्योहार से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में सद्गुणों को आत्मसात करना चाहिए।”

विधायक श्री अग्रवाल ने सभी आयोजक समितियों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को जीवित रखने और समाज में एकता और समरसता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नेपाल: सुशीला कार्की सरकार में 5 नए मंत्रियों को मिली जगह, आज राष्ट्रपति भवन में… – भारत संपर्क| Kanpur News: इंडिगो की फ्लाइट में चूहा, यात्रियों में हड़कंप… 3 घंटे लेट … – भारत संपर्क| Weather Forecast: सितंबर में गर्मी का अहसास! दिल्ली-यूपी में खिलेगी धूप,…| GST की नई दरें आज से लागू, यहां आसान भाषा में समझिए सभी नियम- भारत संपर्क| सहायक आयुक्त ने डाटा एंट्री ऑपरेटर कुश देवांगन,संविदा…- भारत संपर्क