अवैध कबाड़ पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार, 13 लाख से अधिक का…- भारत संपर्क

बिलासपुर में अचानक से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ गई है ।अक्सर चोरी की इन मोटरसाइकिलों को कबाड़ियों को बेच दिया जाता है जो इन्हें छोटे-छोटे टुकड़े में काटकर दूसरे शहर भेज देते हैं ।इसलिए मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ते ही पुलिस ने इस पर अंकुश लगाने अवैध कबाड़ के कारोबार पर प्रहार करना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में ऑपरेशन प्रहार के तहत 34,490 किलो कबाड़ जप्त किया गया, जिसकी कुल कीमत करीब 23 लाख 79,600 बताई जा रही है।

रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेड 9311 में कबाड़ भरकर रायपुर की ओर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने परसदा के पास ट्रक को रोक कर चालक रायपुर निवासी रामबाबू से पूछताछ की तो पता चला कि ट्रक में लोहे का कबाड़ भरा है। कबाड़ के संबंध में चालक कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। यह कबाड़ चोरी का होने के संदेह में पुलिस ने ट्रक समेत भारी मात्रा में कबाड़ जप्त कर लिया, कबाड़ की कीमत 13 लाख 79,600 रु और ट्रक की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है । बिलासपुर पुलिस ने कहा है कि उनके द्वारा लगातार अवैध कबाड़ के खिलाफ इसी तरह से कार्रवाई की जाएगी। वहीं अगर कोई भी चोरी के मोटरसाइकिल काट कर बेचता पाया गया तो उससे दुगनी कीमत वसूली जाएगी।

error: Content is protected !!