बिलासपुर पुलिस ने नशे के सौदागरो से किया भारी मात्रा में…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर पुलिस ने नशे के सौदागरो से किया भारी मात्रा में…- भारत संपर्क

ऑपरेशन प्रहार के तहत इन दिनों बिलासपुर पुलिस नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सिरगिट्टी पुलिस ने गांजा के साथ नशे के सौदागर को पकड़ा। सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे लाइन के किनारे गणेश नगर में सबीना बेगम नाम की महिला गांजा की पुड़िया बेच रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर सबीना बेगम उर्फ मीनू को पकड़ा तो उसके पास काले रंग की पन्नी के अंदर 15 पुड़िया गांजा मिला, जिसका कुल वजन 50 ग्राम था और कीमत ₹500 लेकिन तब तक वह ₹2100 का गांजा बेच चुकी थी। पुलिस ने उसे भी जप्त कर लिया , तो वही आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।

इधर कोनी पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में एक महिला सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है। मुखबीर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने ग्राम जलसों में छापा मारा तो विवेक उर्फ राजा वर्मा के पास से 26 लीटर , मूलचंद वर्मा के पास से 30 लीटर और प्रभादेवी वर्मा के पास से 25 लीटर महुआ शराब मिला। कुल 81 लीटर शराब की कीमत ₹24,300 बताई जा रही है । आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

इधर कोटा पुलिस ने भी भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब पकड़ा। पुलिस को सूचना मिली थी कि सुदन पारा कोटा में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस की टीम ने गांव में छापा मारा तो उनके हाथ स्वार्थी मरावी लगा, जिसके पास से 120 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ, तो वही पंचराम मरावी के कब्जे से 135 लीटर शराब मिली। दोनों आरोपियों के पास से कुल 255 लीटर शराब मिली जिसकी कीमत 25,500 है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| 365 Days Plan: 1198 रुपए में 365 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनिफिट्स हैं कमाल – भारत संपर्क