बिलासपुर पुलिस की नशे के कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई, गांजा…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर पुलिस की नशे के कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई, गांजा…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 2 जुलाई 2025:
जिला बिलासपुर में नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा और नशीली टेबलेट जब्त की है। कार्यवाही एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई है।

मामला-1: 440 नग नशीली टेबलेट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
तारबाहर थाना पुलिस एवं एसीसीयू (एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट) की संयुक्त टीम ने पुराना बस स्टैंड क्षेत्र से नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे दो युवकों – कुणाल रजक (19 वर्ष) निवासी टिकरापारा और राहुल कुमार पाटले (24 वर्ष) निवासी रानीपारा रतनपुर – को गिरफ्तार किया।
मुखबिर से मिली सूचना पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों के पास से कुल 440 नग नशीली टेबलेट (कीमत ₹3432) बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ धारा 21(B), 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक कृष्णचंद सिदार, प्रधान आरक्षक सालिकराम, आरक्षक राहुल राजपूत, रूपलाल चंद्रा और मोहन कोर्राम की सराहनीय भूमिका रही।

मामला-2: 20 किलो गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार
वहीं दूसरी बड़ी कार्रवाई मस्तुरी थाना क्षेत्र में की गई। आरोपी नीरज उर्फ मोनू वर्मा (20 वर्ष) निवासी पंधी, थाना सीपत को वेगन आर कार में उड़ीसा से गांजा ला कर बिक्री हेतु ले जाते समय घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी के पास से 20 किलो 100 ग्राम गांजा, एक मोबाइल फोन और एक वेगन आर कार क्रमांक CG10 BQ 9133 जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत ₹7,11,000 आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपी को धारा 20(B), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जिलेभर में लगातार कार्रवाई की जा रही है। दोनों मामलों में शहरी व ग्रामीण पुलिस के साथ एसीसीयू की भूमिका अहम रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।


रिपोर्ट: S Bharat News, बिलासपुर


Post Views: 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चचेरे भाई ने दंपति से की मारपीट, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| खुडखुडिया जुआ पर पुलिस की दोहरी कार्रवाई, पुलिस ने पकड़े 5 आरोपी, आरोपियों से हजारों … – भारत संपर्क न्यूज़ …| DAV Ayurvedic College Jalandhar: देश का सबसे पुराना आयुर्वेद कॉलेज कौन सा है?…| केरल में बेबस खड़ा आसमान का बादशाह F-35, अब टुकड़ों में होगी घर वापसी! आखिर UK ने… – भारत संपर्क| ऐसे ही नहीं हुई परेश रावल की ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी, ‘बाबू भैया’ ने इस शख्स से… – भारत संपर्क