बिलासपुर पंजाबी समाज ने भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू को शत…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर पंजाबी समाज ने भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू को शत…- भारत संपर्क

भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी तोखन साहू अलग-अलग समाज से समर्थन मांग रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बिलासपुर पंजाबी समाज के साथ मुलाकात कर उनसे समर्थन मांगा और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की तैयारी अन्य दलों से मिलो आगे है । भाजपा ने ना केवल सबसे पहले प्रत्याशी का ऐलान किया बल्कि चुनाव प्रचार में भी भाजपा काफी आगे नजर आ रही है। बिलासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू चुनाव प्रचार का पहला चरण पूरा कर चुके हैं । अब दूसरे चरण में वे सामाजिक संगठनों से मिलकर उनका समर्थन मांग रहे हैं । इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने बिलासपुर के अघरिया पटेल समाज, यादव समाज , रजक समाज , सर्व अनुसूचित जाति समाज, गुजराती समाज, सोनी समाज से मुलाकात की। दोपहर बाद वे दयालबंद में तविन्दर पाल सिंह अरोड़ा के निवास दशमेश कॉलोनी में पंजाबी समाज के प्रमुखों से मिले। तोखन साहू ने बताया कि सिख समाज हमेशा से ही राष्ट्र सेवा के लिए जाना जाता है। सिखों को भी पता है कि इस देश की तरक्की और अखंडता मोदी जी ही कायम रख सकते हैं। बिलासपुर में हमेशा से ही सिख समाज का समर्थन भारतीय जनता पार्टी को रहा है और इस बार भी सिख समाज के समर्थन से उन्होंने बड़ी जीत की उम्मीद जताई।

सिख समाज के प्रमुख जनों ने भी कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार ही देश में स्थित और विकास उन्मुख सरकार दे सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक बार फिर से विश्व गुरु बन सकता है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं। इस बार भी उन्होंने बिलासपुर में पंजाबी समाज द्वारा भाजपा प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देने की उम्मीद जताई

बैठक में सिख समाज के प्रमुख, श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबंद के अध्यक्ष सचिव उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे, जिन्होंने अपना पूरा समर्थन भाजपा को देने का वादा किया। इस मौके पर बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल,कवर्धा  पूर्व विधायक डॉक्टर सियाराम साहू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?