बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस ने वर्दी–आईडी अनिवार्य, नशे में…- भारत संपर्क



बिलासपुर, 25 अगस्त 2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में आज यातायात मुख्यालय बिलासपुर में जिले के पंजीकृत भारी वाहन चालकों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क हादसों पर प्रभावी नियंत्रण, सुरक्षित ड्राइविंग और नियमों के पालन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आमजन को जागरूक करने के साथ ही दुर्घटनास्थलों का लगातार निरीक्षण कर सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमित कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में चालकों से अपील की गई कि वे सड़क सुरक्षा के “यातायात मितान” बनें—दुर्घटना-जन्य क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतें और किसी भी दुर्घटना की स्थिति में तत्काल मदद पहुँचाने में सहयोग दें। जिले के चिन्हित अस्पतालों तक घायलों को पहुँचाने के लिए भी सहयोग का आग्रह किया गया।

क्या निर्देश दिए गए
- वाहन चलाते समय नशे का सेवन बिल्कुल न करें, तेज गति व लापरवाही से ड्राइविंग से बचें।
- रात्रि में ड्राइविंग से पहले पर्याप्त नींद लें; बीच रास्ते में विश्राम हेतु वाहन मुख्य मार्ग पर खड़ा न करें।
- ब्रेकडाउन की स्थिति में वाहन के आसपास रिफ्लेक्टर कोन लगाएँ।
- वाहन के सभी दस्तावेज साथ रखें; ओवरलोडिंग और ओवरटेकिंग से परहेज करें; नियत गति सीमा का पालन करें।
- पुलिस चेकिंग के दौरान सहयोग करें।
वर्दी, आईडी कार्ड और ‘बिल्ला’ अनिवार्य
मोटरयान अधिनियम, 1988 तथा छत्तीसगढ़ मोटरयान नियम, 1994 के प्रावधानों के तहत—
- परिवहन वाहन चालक को निर्धारित वर्दी और आईडी कार्ड धारण करना होगा।
- अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा जारी वर्तुलाकार धातु/प्लास्टिक ‘बिल्ला’ (चालक की पहचान संख्या और परिवहन यान अंकित) सीने के बाएँ भाग पर स्पष्ट रूप से लगाना अनिवार्य है।
- बिल्ला खो जाने पर तत्काल संबंधित पुलिस थाने में सूचना दें।
- प्रत्येक चालक अपने नाम की नेम प्लेट और नंबर धारण करे।
बैठक में उपस्थित चालक संघ के पदाधिकारियों ने भी आश्वासन दिया कि वे अपने सभी सदस्य चालकों को नियमों का पालन कराने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही, उन्होंने मांग की कि शराब या नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी चालान कार्रवाई की जाए, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।
ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया कि नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, जबकि जागरूक और जिम्मेदार ड्राइविंग करने वालों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।