बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु बिलासपुर यातायात पुलिस का सख्त…- भारत संपर्क

0
बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु बिलासपुर यातायात पुलिस का सख्त…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

बिलासपुर – शहर की यातायात व्यवस्था को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित बनाने हेतु बिलासपुर यातायात पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त और कठोर कार्रवाई की जा रही है।

शहर के प्रमुख चौक-चौराहों जैसे राजीव गांधी चौक, नेहरू चौक, शिव टॉकीज चौक, इंदिरा सेतु चौक, राम सेतु चौक, वसंत विहार चौक, शनिचरी बाजार, महाराणा चौक फ्लाईओवर, होमगार्ड तिराहा और छत्तीसगढ़ भवन तिराहा सहित अन्य क्षेत्रों में ट्रैफिक ऑडिट के बाद संरचनात्मक सुधार कार्य किए जा रहे हैं। कई स्थानों पर यू-टर्न की व्यवस्था में बदलाव लाया गया है, वहीं ‘लेफ्ट फ्री’ पथ को बाधित करने वालों को चेतावनी दी गई है कि वे स्वयं में सुधार करें अन्यथा उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संकुचित मार्गों पर पीली पट्टी की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है ताकि वाहन चालकों को स्पष्ट दिशा मिल सके। यातायात दबाव वाले स्थानों पर अतिरिक्त स्टॉपर की मांग पुलिस मुख्यालय से की गई है, जिससे भीड़भाड़ वाले समय में यातायात नियंत्रित किया जा सके।

यातायात पुलिस द्वारा केवल कार्रवाई ही नहीं, बल्कि शिक्षा एवं जनजागरूकता का भी व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसमें यातायात पाठशाला, यातायात चौपाल, झिंगल प्रसारण, ITMS संदेश, बीट निर्देशिका, हेलमेट वितरण और जुर्माना सूची पट्टियों की जानकारी शामिल है। अत्यधिक ग्राहकों वाली दुकानों के सामने मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी भी प्रदर्शित की जा रही है।

इसके अलावा यातायात पुलिस द्वारा बीट अधिकारियों के माध्यम से क्रेन पेट्रोलिंग भी की जा रही है, ताकि सड़कों पर यातायात बाधित करने वाले वाहनों, दुकानों एवं अन्य अतिक्रमण को तत्काल हटाया जा सके। ऐसे व्यापारियों और चालकों को समझाइश देते हुए आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई भी की जा रही है।

शहर में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से ट्रैफिक बीट प्रभारी से प्रतिवेदन मंगवाए जा रहे हैं और जहां तकनीकी व इंजीनियरिंग सुधार की जरूरत है, वहां संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही नागरिक संगठनों से सुझाव आमंत्रित कर जन सहयोग के माध्यम से व्यवस्था सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।

यातायात पुलिस बिलासपुर ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, विशेषकर अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संयम व धैर्य बनाए रखें और नियमों का उल्लंघन न करें, ताकि सभी के लिए एक सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।


Post Views: 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाबर और पाकिस्तानी कप्तान के साथ खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया में न… – भारत संपर्क| Dhanashree Verma: ”वो मेरा पति था…” धनश्री वर्मा ने दे डाली युजवेंद्र चहल को… – भारत संपर्क| नगर में पहली बार अग्र समाज कराएगा आईपीएल के तर्ज पर रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| सोशल मीडिया से हटा बैन, नेपाल में फिर भी क्यों खत्म नहीं हो रहा प्रोटेस्ट? युवाओं ने… – भारत संपर्क| Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…