ऐसी चीज डालकर बनाई बिरयानी, भड़क गए लोग, बोले इससे अच्छा तो सूर्यवंशम वाली खीर खा लें…

0
ऐसी चीज डालकर बनाई बिरयानी, भड़क गए लोग, बोले इससे अच्छा तो सूर्यवंशम वाली खीर खा लें…
ऐसी चीज डालकर बनाई बिरयानी, भड़क गए लोग, बोले- इससे अच्छा तो सूर्यवंशम वाली खीर खा लें

ऐसी चीज डालकर बनाई बिरयानी कि भड़क गए लोग (फोटो: Instagram/messyaddaa.mumbai)

आजकल खाने में भी तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं. लोग ऐसी-ऐसी चीजें डालकर मैगी, पास्ता या बिरयानी आदि बना रहे हैं, जिसे देख कर ही लोगों का दिमाग खराब हो जा रहा है. आपको ये तो पता ही होगा कि बिरयानी वेज भी होती है और नॉनवेज भी. वेज बिरयानी सोयाबीन और मटर आदि डालकर बनाई जाती है, जबकि नॉनवेज बिरयानी चिकन या मटन डालकर बनाई जाती है. हालांकि अब मार्केट में अलग-अलग तरह की बिरयानी भी मिलने लगी है, जिसमें से कुछ तो ऐसी भी हैं, जिन्हें देखने के बाद ही लोग भड़क जाते हैं. ऐसी ही एक अजीबोगरीब बिरयानी आजकल चर्चा में है.

दरअसल, मुंबई में आजकल स्पेशल मैगी बिरयानी भी मिल रही है. दावा किया जा रहा है कि इसकी डिलीवरी स्विगी और जोमैटो से भी की जा रही है. ये स्पेशल मैगी बिरयानी मिट्टी की हांडी में बनाई गई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये मैगी बिरयानी कैसे प्लेट में परोसी जा रही है. इसकी रेसिपी क्या है, इसका खुलासा तो नहीं किया गया है और यह देखने में उतनी अजीब भी नहीं लग रही है, लेकिन फिर भी सोशल मीडिया यूजर्स इसे देख कर भड़क गए हैं.

ये भी पढ़ें

देखिए वीडियो

इस स्पेशल मैगी बिरयानी वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर messyaddaa.mumbai नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3.5 मिलियन यानी 35 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 46 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने भड़कते हुए लिखा है, ‘ये खाने से अच्छा तो मैं सूर्यवंशम वाली खीर खा लूं’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘बिना चावल के बिरयानी का कोई मतलब ही नहीं होता’. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है कि ‘अब बस मैगी वाला रायता रह गया’, तो एक ने लिखा है कि ‘अब धरती छोड़ने का वक्त आ गया है’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली में ₹12 लाख में मिल रहा DDA फ्लैट! इस दिन से होगी…- भारत संपर्क| India vs Australia Live Score, 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा … – भारत संपर्क| Kartik Aryan Film: 24 दिन बाद धमाल मचाने आ रहे कार्तिक आर्यन, ये धांसू प्लान… – भारत संपर्क| हो जाएं रोमांचक अनुभव के लिए तैयार, देश-विदेश से आएंगे पर्यटक – भारत संपर्क न्यूज़ …| ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क