विधायक अमर अग्रवाल के साथ भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने किया…- भारत संपर्क

0
विधायक अमर अग्रवाल के साथ भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने किया…- भारत संपर्क

बिलासपुर -पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक माननीय श्री अमर अग्रवाल ने बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी माननीय श्री तोखन साहू जी के पक्ष में जनसंपर्क करते हुए सिविल कोर्ट बिलासपुर, नेहरू चौक परिक्षेत्र एवं
हाईकोर्ट बिलासपुर के अधिवक्ता जन,कर्मियों,आमजन से मुलाकात कर बीजेपी को विजयी बनाने की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी श्री तोखन साहू ने बिलासपुर वासियो से मोदी जी की गारंटी पर क्षेत्र वासियों की सेवा एवं देश के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए 7 मई को बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने हेतु आग्रह किया है।
सिविल कोर्ट बिलासपुर में जनसंपर्क के दौरान अधिवक्ता संघ से मुलाकात कर श्री अग्रवाल ने बिलासपुर प्रत्याशी तोखन साहू के लिए वोट करने की अपील की, उन्होंने कहा भारत जिस गति से आगे बढ़ रहा है, आने वाले समय में निश्चित ही हम विश्व में तीसरी अर्थव्यवस्था में पहुंच जाएंगे। मोदी जी की गारंटी से सेवा और सुशासन आज देश, प्रदेश से लेकर गांव – गांव तक जा पहुंचा है,देश के लोगो ने प्रधानमंत्री जी मोदी पर भरोसा दिखाया हैं।भारत को विश्व पटल की ऊंचाइयों पर देखने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना जरूरी है।

अमर अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। कांग्रेस के सभी स्थानीय प्रमुख नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं, बाहर से यहां प्रत्याशी को चुनाव लड़ने खोज की जा रही है. ये स्थानीय कांग्रेसी नेताओं का दुर्भाग्य है।
उच्च न्यायालय के अधिवक्तागणो के बीच जनसंपर्क में पहुचे भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य भाजपा की देन है, बिलासपुर में हाईकोर्ट सबसे वृहद परिसर एवम जन आवश्यकताओं के अनुरूप स्तरीय सुविधाओं को यहां उपलब्ध कराया गया है।भाजपा पार्टी परिवारवाद की पार्टी नहीं है, सामान्य कार्यकर्ता को भी आगे बढ़ाने के पर्याप्त अवसर मिलते हैं, यही कारण है कि भाजपा पर लोगो का भरोसा बढ़ता जा रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा तोखन साहू योग्य व युवा प्रत्याशी है, अपने सौम्य व्यवहार से आमजन के बीच लोकप्रिय हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेसी बौखला गए हैं. 1996 से लगातार भाजपा बिलासपुर लोकसभा चुनाव जीत रही है, जीत का अंतर भी लगातार बढ़ रहा है. इस बार भी सारे रिकॉर्ड टूटने वाले है।

आज के जनसंपर्क के दौरान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री उमाकांत सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष शैलेश बाजपेई, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दाऊराम चंद्रवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, किशोर राय, अमित तिवारी, अंकित गुप्ता, रोहित मिश्रा, अमन सुब्बाराव, मोनू रजक,अमित सिंह, रवि पांडे,विष्णु सोनी, अरुण सिंह,अनुराधा कश्यप, मनीषा नंदी, शोभा कश्यप, राकेश मिश्रा, पंकज साहू, नीरज शर्मा, रोहित शर्मा, संजीव पांडे, सुनीता मानिकपुरी,अनुपम दुबे सहित बड़ी संख्या में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, भाजपा पदाधिकारी, अधिवक्तागण एवं आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुजरात टाइटंस को मिला प्लेऑफ का टिकट, इन दो टीमों ने भी किया क्वालीफाई – भारत संपर्क| निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन द्वारा रविन्द्र जयंती एवं…- भारत संपर्क| नाबालिग बच्चे का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर मुलेर में शुरू हुआ अमल — भारत संपर्क| अजय देवगन को पहले ऑफर हुई थी शाहरुख-सलमान की ये 30 साल पुरानी फिल्म, निकली… – भारत संपर्क