दुकान विवाद पर BJP पार्षद की हथौड़े से की हत्या, विधायक के भाई पर पत्नी ने … – भारत संपर्क

0
दुकान विवाद पर BJP पार्षद की हथौड़े से की हत्या, विधायक के भाई पर पत्नी ने … – भारत संपर्क

भूपेन्द्र पाल सिंह राठौड़
बरेली के नवाबगंज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बीजेपी पार्षद भूपेन्द्र पाल सिंह राठौड़ की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई. भूपेंद्र पाल के सिर पर हथौड़े से कई बार हमला किया गया था, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के आर्य समाज मार्ग पर हुई.
वारदात को तब अंजाम दिया गया जब किराए की दुकान खाली करने को लेकर हुए विवाद में भूपेन्द्र पाल और उनकी पत्नी नीलम पर चाकुओं और हथौड़े से जानलेवा हमला किया गया. पुलिस ने 19 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर दुकान में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली मुख्य आरोपी महिला माधुरी और उसके भाई बहन को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मृतक के भाई एडीजीसी हरेंद्र सिंह और पत्नी ने भाजपा के नवाबगंज से विधायक डॉ एमपी आर्या के सगे भाई पर भी हत्या का आरोप लगाया है.
लाठियों, चाकुओं और हथौड़ों से हमला
ये भी पढ़ें

नवाबगंज के मोहल्ला गांधी टोला में रहने वाले भूपेंद्र की पत्नी नीलम ने बताया कि उन्हें फोन करके बताया गया कि किराएदार जबरदस्ती दुकान के ताले तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. उन्हें रोकने के लिए जब वह अपने पति के साथ मौके पर पहुंची तो अपराधियों ने लाठियों, चाकुओं और हथौड़ों से हिंसक हमला कर दिया, जिससे भूपेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया.
विधायक डॉ. एमपी आर्य के सगे भाई पर आरोप
पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और मुख्य आरोपी माधुरी को गिरफ्तार कर लिया है. माधुरी अपने भाई-बहनों के साथ विवादित दुकान के भीतर ब्यूटी पार्लर चलाती थी. नीलम ने साफ तौर पर बीजेपी विधायक डॉ. एमपी आर्य के सगे भाई लेखराज पर उंगली उठाई और हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है.
तक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि भाजपा विधायक डॉ एमपी आर्या के भाई लेखराज ने उनकी पति की हत्या करवाई है और अब उनकी जान को भी खतरा है. एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि इस मामले में हत्या के प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, उसमें अब हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है. जो भी फरार आरोपी हैं उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो जाएं रोमांचक अनुभव के लिए तैयार, देश-विदेश से आएंगे पर्यटक – भारत संपर्क न्यूज़ …| ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क| JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …