मोर तिरंगा- मोर अभियान के क्रियान्वयन के लिए भाजपा पूर्वी…- भारत संपर्क


आज भाजपा पूर्वी मंडल के मंडल अध्यक्ष राकेश लालवानी के नेतृत्व में मोर तिरंगा मोर अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यक्रमों के दिशा निर्देश हेतु तोरवा सिंधु भवन में कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता धीरेंद्र केसरवानी थे। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु मंडल स्तर पर एक समिति का भी गठन किया गया इसके संयोजक निर्मल जीवनानी सहसंयोजक कृष्णा रजक, सुब्रत दत्ता, लोकेश्वरी राठौर को बनाया गया। मुख्य वक्ता श्री केसरवानी जी ने बड़े ही विस्तार पूर्वक भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश सभी के समक्ष रखा।

कार्यक्रम में मंडल महामंत्री आशुतोष शर्मा, शेखर पाल वार्ड पार्षद मोती गंगवानी, सुब्रत दत्ता, कृष्ण रजक, राजा गोस्वामी, भुवनेश्वर कश्यप, संतोष सिंह,चीनी बुटी गंगोत्री, पल्लव धर, नितिन छाबड़ा, राहुल सिंह, विक्की रजक, बसंत पटेल, राजेश सूर्यवंशी, अजीत मोटवानी, सपन विरले, ओमकांत तिवारी, टी सूर्य राव, तपन दीवान, शीतल दास, रवि घोष, बजरंग शर्मा, गप्पू बोले, शंकर मानिकपुरी, आलोक घोरे, मीणा विश्वकर्मा, सुनीता तिवारी, गीता निर्मलकर, पूनम सिंह, योगिता सिंह, सकीना खान सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post Views: 10