भाजपा नेता चंद्र प्रकाश सूर्या ने की अंतरिम बजट की तारीफ,…- भारत संपर्क

0
भाजपा नेता चंद्र प्रकाश सूर्या ने की अंतरिम बजट की तारीफ,…- भारत संपर्क




भाजपा नेता चंद्र प्रकाश सूर्या ने की अंतरिम बजट की तारीफ, देश के विकास के लिए बताया बेहतरीन बजट – S Bharat News























मोदी की गारंटी वाला बजट देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने वाला बजट केंद्र सरकार ने इस बार बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खासा ज़ोर दिया है. पीएम मोदी ने इसे देश के निर्माण का बजट बताया है. बजट पर प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. बीजेपी के नेता पेश किए गए बजट को बेहतरीन बजट बता रहे हैं और वित्त मंत्री का आभार जता रहे हैं.

लखपति दीदी योजना को बढ़ावा : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के बिलासपुर जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या ने भी पेश किए गए अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा नेता चंद्र प्रकाश सूर्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट करते हुए बजट की जमकर तारीफ की है. उन्होंने खास तौर पर लखपति दीदी योजना का जिक्र किया है. सूर्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक) पर की गई पोस्ट में लिखा कि देश की महिलाएं आत्मनिर्भर हों और भारत की उन्नति में मजबूत भागीदार बनें इसके लिए बीजेपी सरकार ने मातृशक्ति के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे लिखा कि साय सरकार ने भी सेल्फ हेल्प ग्रुप सहित विभिन्न योजनाओं के जरिए माताओं-बहनों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित कर रही है महिलाओं के कल्याण के लिए महतारी वंदन योजना प्रारंभ की गई है । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का जो फैसला लिया है, वो बेहद सराहनीय है.


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सौर ऊर्जा से नियद नेल्लानार योजना के ग्राम हो रहे ऊर्जीकृत – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp चैट में फॉन्ट साइज ऐसे करें चेंज, बदल जाएगा पूरा लुक – भारत संपर्क| संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क| तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क