भाजपा नेता नटवर ने महिला पंच को धमकाया, अपराध दर्ज, भाजपा ने…- भारत संपर्क

0

भाजपा नेता नटवर ने महिला पंच को धमकाया, अपराध दर्ज, भाजपा नेताओं के सिर पर चढ़ा सत्ता का नशा!

कोरबा। जिले में भाजपा नेताओं के सिर पर सत्ता का नशा चढ़ चुका है। बांकीमोंगरा में भाजपा नेत्री की थाना परिसर में आदिवासी ग्रामीण की पिटाई के मामले के बीच करतला ब्लॉक अंतर्गत निवासी व मंडल के वरिष्ठ भाजपा नेता नटवरलाल शर्मा के विरुद्ध करतला थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उनके विरुद्ध कोरबा ब्लाक अंतर्गत कुदमुरा पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 की पंच गीता यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पूरा मामला रेत के विवाद से जुड़ा हुआ है। गीता यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 6 जून 2025 को कुदमुरा से होकर बहने वाली मांड नदी के पास रेत लेने के लिए गई हुई थी। घरेलू कार्य के लिए रेत लेने के दौरान नटवरलाल शर्मा जो वहां मौजूद था, उसने कहा कि छोटी गाड़ी को रेत नहीं देंगे और गाड़ी वापस ले जाओ, मेरा खदान है मैं जिसको चाहूं उसको रेत दूंगा। विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए चारित्रिक लांछन लगाकर जान से मारने की धमकी देकर वहीं पर गाड़ी सहित गाड़ देने की धमकी नटवरलाल शर्मा के द्वारा दी गई। इसके बाद घर लौटकर परिवार वालों से सलाह मशवरा के बाद 8 जून को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। गीता यादव के मुताबिक जिस वक्त धमकी दी गई उस दौरान वहां संजू लहरे, द्वारका राठिया और एक अन्य नगर सैनिक सहित गांव के लोग मौजूद थे और सबने घटनाक्रम को देखा है। इस तरह के व्यवहार और बर्ताव से वह अपमानित महसूस कर रही है। पंच की रिपोर्ट पर नटवरलाल शर्मा के विरुद्ध धारा 296, 351 (3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
बॉक्स
नटवरलाल ने भी की है शिकायत
दूसरी तरफ इस मामले में नटवरलाल शर्मा ने भी पंच गीता बाई के विरुद्ध करतला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। नटवरलाल ने बताया कि वह रेत लेने के लिए 6 जून को रेत खदान गया था, जहां पर महेश राठिया से बात कर रहा था कि इसी दौरान वहां पहले से उपस्थित गीता बाई द्वारा कहा गया कि नटवर शर्मा को रेत नहीं दिया जाएगा। कारण पूछने पर नटवर शर्मा को गाली देते हुए दलाल कहा गया। इस घटना के दौरान मौके पर मिथिलेश गुप्ता, चंद्रप्रकाश दीवान आदि उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजनीतिक द्वेष के तहत बिना जांच किए कराया गया एफआईआर: बद्री…- भारत संपर्क| सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: 2 चौके- 5 छक्के… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा सबसे तेज अर्धशतक… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में वन्य प्राणियों का संरक्षण और संवर्धन हमारी…- भारत संपर्क| रायगढ़ में एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, बैठक में सुखा नशा… – भारत संपर्क न्यूज़ …