महमंद में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए भाजपा नेता…- भारत संपर्क

0
महमंद में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए भाजपा नेता…- भारत संपर्क

ग्राम पंचायत महमंद में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ साला प्रवेश उत्सव भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या के अध्यक्षता में संपन्न हुआ
अतिथि के रूप में पंचायत के उप सरपंच नागेंद्र राय,अभय नारायण राय, सरपंच प्रतिनिधि अनिल निषाद, माधव साहू,सूरज साय ,दीनू पाल लव कुमार सूर्या सहित वरिष्ठ जन शामिल हुए! सभी बच्चों को कुमकुम टीका लगाकर फूल माला पहनकर मिठाई खिलाया गया और उन्हें पुस्तक का वितरण किया गया! कक्षा दसवीं की छात्रा स्लेटा बंजारे पिता धरम बंजारे जो की कक्षा दसवीं में 86% लाकर ग्राम पंचायत महमंद का नाम रोशन किया!

भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या के द्वारा ₹5000 का नगद राशि पुरस्कार के रूप में दिया गया साथ में घोसणा की गई कि जो भी बच्चे कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 80% से ऊपर अंक प्राप्त करेंगे उनको आने वाले साल में भी प्रोत्साहित किया जाएगा
मंच को सभी अतिथियो ने संबोधित किया, सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी गई कार्यक्रम में विशेष रूप से महमंद स्कूल के प्राचार्य चौहान सर, पागे मैडम, शांति सोनी मैडम, मिडिल स्कूल की हेड मास्टर खालको मैडम, एवं समस्त गुरुजन का विशेष सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री…- भारत संपर्क| 35 की उम्र के बाद बेबी कर रही हैं प्लान? जान लें किन बातों का रखना चाहिए ध्यान| पड़ोसी ही निकले कातिल…80 लाख के लिए 8 साल के बच्चे की हत्या, 80 दिन बाद म… – भारत संपर्क| सूर्य के वंशज, जंगल मानव… विलुप्त होने के कगार पर बिरहोर समाज, बिहार में…| Viral Video: लंबे दूल्हे के गले में जयमाला नहीं डाल पाई दुल्हन तो भाइयों ने की मदद,…