अशोक चक्र के कथित अपमान को लेकर भाजपा पहुंची थाने, लिखित शिकायत कर एफआईआर की मांग – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। जिला मुख्यालय में वोट अधिकार यात्रा ने तूल पकड़ लिया है। भाजयुमो नेताओं ने आज अशोक चक्र अपमान करने के मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पर एफआईआर करने की मांग करते हुए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। इस मामले में कार्रवाई नही होनें पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में भाजयुमो नेताओं ने कहा है कि कांगे्रस के खरसिया विधायक उमेश पटेल ने 16 सितंबर मंगलवार को वोट अधिकार यात्रा में अशोक चक्र के उपर जूते पहनकर बैठने पर भारतीय सुरक्षा कानून 2005 के तहत राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह का अपमान किया गया है। जिससे देश और संविधान की अवहेलना की है। जिससे समस्त रायगढ़ वासियों में आक्रोश का माहौल है।
भाजयुमो नेताओं ने थाना प्रभारी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि उक्त विषय में ध्यानाकर्षण करते हुए अशोक चक्र का अपमान करने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत देशद्रोह का अपराध कायम किया जाना चाहिए। भाजयुमो के नेताओं ने कहा है कि इस मामले में कार्रवाई नही की जाती है तो आने वाले दिनों में भाजयुमो रायगढ़ के द्वारा पुरजोर विरोध कर आंदोलन किया जाएगा।