मध्य प्रदेश: गुना में थार से किसान को कुचलने वाले नेता पर एक्शन, BJP ने पार… – भारत संपर्क
आरोपी नेता को पार्टी ने किया बाहर
मध्य प्रदेश के गुना जिले के गणेशपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर थार से किसान को कुचलने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है. थार से कुचलने वाले आरोपी बीजेपी नेता महेंद्र नागर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
बता दें कि गणेशपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. विवाद इतना बिगड़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया है. इसमें से एक आरोपी ने एक किसान को थार गाड़ी से कुचल दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. किसान की हत्या के आरोपी की पहचान बीजेपी नेता के तौर पर हुई थी, वह गणेशपुरा में बूथ अध्यक्ष पद पर था.
पार्टी ने निष्कासित करते हुए क्या कहा?
बीजेपी के गुना जिला अध्यक्ष द्यमेन्र सिंह सिकरवार की ओर से जारी किए गए निष्कासन पत्र में कहा गया है, “आपके द्वारा पारिवारिक विवाद में किए गये आपराधिक कृत्य की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आपको संगठन की मर्यादा, सभ्यता एवं दायित्वों के प्रतिकूल आचरण के कारण भारतीय जनता पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है.” पार्टी ने ऐसा कदम उठाके साफ किया है कि वह संगठन की मर्यादा, सभ्यता एवं दायित्वों से बाहर जाने वाले नेता, कार्यकर्ताओं पर सख्त है.
क्या हुआ था विवाद?
गुना के गणेशपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने रामस्वरूप नागर नाम के शख्स को बरहमी से पीटा. इस दौरान रामस्वरूप नागर को बचाने के लिए उनकी बेटियां और परिवार की अन्य महिलाएं मौके पर पहुंचीं, तो उन्हें के साथ भी खींचतान की और कपड़े फाड़ दिए. ग्रामीणों का आरोप है कि ये दबंग लंबे समय से रामस्वरूप नागर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. जिसे लेकर ही ये विवाद हुआ था.
