रक्तदान जीवन से सबसे बड़ा पुण्य – डॉ देवेंद्र- भारत संपर्क

0
रक्तदान जीवन से सबसे बड़ा पुण्य – डॉ देवेंद्र- भारत संपर्क

पथरिया – संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय सरगांव में  छत्तीसगढ़ मेहर समाज,छत्तीसगढ़ श्रमजीव पत्रकार संघ मुंगेली,छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ मुंगेली, साथी हाथ बढ़ाना समूह बिलासपुर,संविधानोत्सव समिति सरगांव द्वारा संयुक्त रूप से स्व फिरंगी कर्माकर व स्व बेदिन बाई कर्माकर की स्मृति में उनके पुत्र रघुनंदन कर्माकर द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर  का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ देवेंद्र कौशिक ने उपस्थित रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी जो रक्तदान कर रहे है वह आपके जीवन का सबसे बड़ा दान है। जिला पंचायत मुंगेली की सभापति अम्बालिका साहू ने रक्तदान करते हुए कहा कि मैं रक्तदान करके स्वयम को गौरवांवित महसूस कर रही हूं मेरा खून जब किसी जरूरत मंद की जान बचाएगा तो वह क्षण मेरे जीवन मे सबसे सौभाग्यशाली क्षण रहेगा। रक्तदान शिविर में  सबसे पहले शिक्षक विवेक तिवारी सहित छत्तीसगढ़ श्रमजीवी  पत्रकार संघ मुंगेली के संरक्षक शिवम पांडेय, जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव जिला सचिव नारायण बंजारे, बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष मनहरण बंजारे धनंजय धृतलहरे, देव रात्रे ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में कुल 60 यूनीट रक्तदान हुआ।

नगर के युवा ऋषभ हुरा द्वारा आज अपने जन्मदिन पर लगातार 5 बार रक्तदान किया गया। साथ ही सर्व आदिवासी समाज पथरिया के अध्यक्ष गैंदराम नेताम ने लगातार 8 बार,सतीश साहू ने 40 वां रक्तदान किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कैलाश ठाकुर,भाजपा मंडल अध्यक्ष सरगांव ने रक्तदाताओं को रक्त वापसी प्रमाणपत्र वितरित किया। कार्यक्रम में असद मोहम्मद,निखिल कौशिक,हैदर खान,अमन वर्मा,संजू वर्मा,आदर्श ठाकुर,नाथूराम ध्रुव एबीईओ,मोतिलाल अनन्त,बलजीत सिंह कांत,प्रवीण कोशले, शैलेंद्र ध्रुव,नारायणी कश्यप, विद्या शर्मा,गीता नेताम,परमेश्वर बंजारे,प्रभात बंजारे,मनोज ठाकुर,देव प्रधान,संतोष गुप्ता,हेमचंद्र पोर्ते, ओंकार पात्रे,योगेश बंजारे,गिरजाशंकर जलबावरे, असवन जगत,छत्तीसगढ़ मेहर समाज से मदन कर्माकर,रघुनंदन कर्माकर,बहादुर बघेल, तिलक कोले,सुभाष दक्षिणे,श्रीधर राकेश,तिजराम लहरी,कृष्णा लहरे,भीषम सिंह रावते,सुरेश बघेल,रवि दीक्षित,भूषण दक्षिणे,ललित पठारी, मुकेश पठारी सहित दुर्ग,भिलाई, रायपुर,बिलासपुर, पथरिया सहित सरगांव क्षेत्र के रक्तदाता शामिल हुए। संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय सरगांव की प्राचार्य डॉ आभा त्रिपाठी, डॉ आलोक कुमार चंदेल,डॉ एन के सिंह ,प्रोफेसर डीके साहू,डॉ हंसा तिवारी,डॉ एके टोप्पो कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के रचनात्मक कार्य किया। कार्यक्रम में पार्षद रामकुमार कौशिक, विष्णु  राजपूत, पूर्णिमा ध्रुव,नंदनी साहू , सविता कौशिक , जमुना पाडे, शबाना जबीन अतिथि के रूप में उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क| रविवार को मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस, जिला, मंडल और…- भारत संपर्क