अशोक नगर मुरुम खदान के पास मिली युवक की रक्त रंजित लाश,…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन


पिछले साल बिलासपुर में 48 हत्या की घटनाएं हुई और नए साल के दूसरे दिन ही खाता खुल गया सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर मुरुम खदान अटल आवास क्षेत्र में गुरुवार सुबह युवक की खून से सनी लाश मिली है। युवक की पहचान रोजी मजदूरी करने वाले चंदवा उर्फ गोलू उर्फ खगेंद्र बरगाह के रूप में हुई है। माना जा रहा है कि किसी ने उसकी हत्या की है। युवक के गले में चोट के निशान मिले है। घटना की सूचना पाते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर युवक की लाश मिलने की खबर मिलने पर मौके पर भीड़ जुट गई। पिछले साल भी बिलासपुर में 48 हत्या की घटनाएं हुई थी और इस साल भी साल के शुरू होते ही हत्या का नया मामला सामने आया है। पुलिस इसे सुलझाने का प्रयास कर रही है।

Post Views: 5