बीएमएस ने की ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग- भारत संपर्क
बीएमएस ने की ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग
कोरबा। भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने वित्तमंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की। उन्हें कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराया। संघ ने छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग की। संघ ने बताया कि वर्ष 2004 के बाद कंपनी में नियुक्त कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ नहीं मिल रहा है। संघ ने वित्तमंत्री को बताया कि प्रदेश में आठ से 10 साल की सर्विस के बाद लाइन परिचालक के चार हजार और फ्यूजकॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों के सात हजार पद खाली है। संघ ने इन सभी पदों पर कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की है। संघ ने विद्युत मंडल में रिक्त सभी पदों को भरने की मांग भी वित्तमंत्री से की है। वित्तमंत्री को अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों की समस्या से भी अवगत कराया है। संघ ने कहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में काम करने वाले सभी कार्यकर्ता सहायिका व स्वास्थ्य विभाग के अधीन नियोजित मितानीनों को ईएसआईसी और ईपीएफ से जोड़ा जाए।