मार्च में बोर्ड परीक्षा, नहीं हुआ है कोर्स पूरा- भारत संपर्क
मार्च में बोर्ड परीक्षा, नहीं हुआ है कोर्स पूरा
कोरबा। जिले के सरकारी स्कूलों में अभी भी बोर्ड परीक्षा की तैयारी अधूरी है। यह समय रिवीजन के लिए होना चाहिए, लेकिन अभी तक स्कूलों में 50 फीसदी तक कोर्स अधूरा है। कई स्कूलों में तो बच्चों का कॉन्सेप्ट तक भी क्लीयर नहीं है।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। इसमें कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 1 मार्च से होगी। वहीं कक्षा 10वीं के बच्चे 3 मार्च को पहला पर्चा हल करेंगे। परीक्षा सुबह 9 से 12.15 बजे तक चलेगी। विभाग ने तीन नए केंद्र बनाने के लिए माशिमं को प्रस्ताव भेजा है। बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल जारी होने के साथ अब स्कूलों में बच्चों का परफॉर्मेंस सुधारने के लिए कोशिश शुरू हो गई है। स्कूलों में कोर्स कंपीलेशन को लेकर चर्चा करेंगे।ऐसे में अब जिला शिक्षा विभाग के सामने रिजल्ट सुधारने की चुनौती है। अब कुछ दिनों में ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव होने है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है, क्योंकि शिक्षक चुनावी ड्यूटी भी निपटाएंगे।