22 साल बाद फिर राज बनेंगे बॉबी देओल, इस पिक्चर का सीक्वल बनने जा रहा है! | will… – भारत संपर्क

0
22 साल बाद फिर राज बनेंगे बॉबी देओल, इस पिक्चर का सीक्वल बनने जा रहा है! | will… – भारत संपर्क
22 साल बाद फिर राज बनेंगे बॉबी देओल, इस पिक्चर का सीक्वल बनने जा रहा है!

22 साल पहले आई इस पिक्चर का सीक्वल बनेगा, बॉबी देओल करेंगे काम?

‘एनिमल’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया. पिक्चर ने सिनेमाघरों को तो गुलजार किया ही, अब ओटीटी पर भी भौकाल काटा हुआ है. अबरार वाले किरदार में बॉबी देओल को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला. उसकी वजह है वो अंदाज, जिसे देखने के लिए फैन्स की आंखें सालों से तरस गई थी. ‘एनिमल’ के बाद से ही हर किसी को इंतजार है, उनकी अगली पिक्चर के ऐलान का. बीते दिनों खबरें आईं कि, रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में वो कुंभकरण का रोल प्ले करने वाले हैं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब पता चला है कि, बॉबी देओल की 22 साल पहले आई पिक्चर का सीक्वल बनने जा रहा है.

बात है साल 2002 में आई बॉबी देओल, अक्षय खन्ना और अमीषा पटेल की पिक्चर ‘हमराज’ की. अब्बास मस्तान ने इसे डायरेक्ट किया था. पिक्चर की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई. ऐसे में कई सालों पहले ही इसके सीक्वल की खबरें सामने आने लगी थी. जिसके बाद अब्बास मस्तान ने इसपर चर्चा की और अब पता लगा है कि, सीक्वल की कहानी लॉक हो चुकी है.

बॉबी देओल की इस पिक्चर का सीक्वल बनेगा!

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हमराज’ के सीक्वल को लेकर अब्बास मस्तान और रतन जैन तैयारियां कर रहे हैं. किसी करीबी सोर्स ने पता लगा है कि, इस तिकड़ी ने एक स्क्रिप्ट भी तैयार की है. जो 2002 में आई ‘हमराज’ की आगे की कहानी है. ऐसा कहा जा रहा है कि, पिछले 2 सालों से टीम ने ‘हमराज 2’ के लिए 100 से ज्यादा आइडिया पर चर्चा की है. लेकिन कोई भी चीज फाइनल नहीं हो पाई, जिसपर आगे की कहानी बनाई जा सके.

ये भी पढ़ें

सालों की मेहनत के बाद मेकर्स ने इसकी कहानी को फाइनल कर लिया है. ये करीब एक महीने पहले ही हुआ है. वहीं सीक्वल की कहानी को पहले पार्ट से बेहतर भी बताया जा रहा है. वहीं आने वाले कुछ महीनों में इस कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा. हालांकि, मेकर्स की तरफ से हिंट दे दिया गया है कि, इस सीक्वल में पुराने कलाकारों की एंट्री हो सकती है.

ऐसा पता चला है कि, पिक्चर में बॉबी देओल और अक्षय खन्ना को वापस लाने पर चर्चा चल रही है. इन दोनों के अलावा फिल्म में अमीषा पटेल भी थी. लेकिन सीक्वल के लिए उनका नाम सामने नहीं आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 मवेशियों की मौत…*- भारत संपर्क| Shah Rukh Khan Injury: नहीं आई कोई चोट… ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान… – भारत संपर्क| इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी! चोट ने बढ़ाई टीम इंडिय… – भारत संपर्क| Raigarh: शिवरात्रि पर कावड़ियों के लिए मारवाड़ी युवा मंच द्वारा परसदा में सेवा शिविर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 45 साल पुराने तालाब का पानी रहस्यमयी गड्ढे में समा गया,…- भारत संपर्क