बिलासपुर से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में बम होने की मिली…- भारत संपर्क

संगठित आतंकवाद का एक नया चेहरा सामने आया है, जो लगातार फ्लाइट में बम होने की धमकी देकर अफरातफरी मचा रहा है। महानगरों के बाद अब बिलासपुर में भी इसी तरह की अफवाह से यात्री दहशत में आ गए। कोलकाता से बिलासपुर होकर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में बम होने की जानकारी मिली।
इन इन दिनों देश भर में फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही है। बिलासपुर में भी एलाइंस एयर की विमान को बम से उड़ने की धमकी मिली। खबर मिलते ही बम स्क्वॉड के साथ कलेक्टर ,एसपी और सुरक्षा बल बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंच गए । केवल गुरुवार को ही देश भर में 85 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसमें एयर इंडिया को 20, इंडिगो की 20, विस्तारा की 20 और अकासा की 25 फ्लाइट शामिल है। बिलासा देवी केवटीन एयरपोर्ट के एक्स आईडी पर धमकी मिली थी। हालांकि इस तरह की धमकियां अफवाह साबित हो रही है लेकिन फिर भी सुरक्षा के मद्दे नजर इसे गंभीरता से लिया गया और तत्काल फ्लाइट को रोक दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनीश सिंह भी एयरपोर्ट पहुंच गए। सभी यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतारकर जांच की गई और सब कुछ सही होने पर फ्लाइट को रवाना किया।
जाहिर है यह धमकी भी अफवाह निकली लेकिन इस वजह से हंगामा मच गया। देश भर में विमान सेवा को अस्तव्यस्त करने के लिए देश विरोधी तत्वों द्वारा इस तरह से अफवाह फैलाई जा रही है। इसे लेकर प्रधानमंत्री ने भी ट्विटर और एक्स पर नाराजगी जताई थी कि वह कैसे आतंकवाद का सहयोगी बना हुआ है।
error: Content is protected !!