पनीर के पराठे में निकली हड्डी, रेस्टोरेंट में लड़कों ने काटा बवाल; पुलिस तक… – भारत संपर्क

0
पनीर के पराठे में निकली हड्डी, रेस्टोरेंट में लड़कों ने काटा बवाल; पुलिस तक… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर (Pixabay)
उत्तर प्रदेश के बरेली में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक रेस्टोरेंट में पनीर के पराठे में हड्डी निकलने से हंगामा मच गया. यहां चार लड़कों ने रेस्टोरेंट में पराठे का ऑर्डर दिया. जब एक लड़का पराठा खाने के लिए उसे तोड़ा को उसमें हड्डी निकली. इसके बाद चारों लड़कों ने रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा किया. लड़कों ने होटल प्रबंधन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, बरेली के बिहारीपुर कासगरान के रहने वाले अभिषेक दिवाकर और उनके तीन दोस्त जंक्शन रोड स्थित रेस्टोरेंट में नाश्ता करने पहुंचे थे. चारों ने चार पनीर पराठे का ऑर्डर दिया था. जब पराठा खाने के लिए तोड़ा तो उसमें हड्डी निकली, जिसे देखकर चौंके और तुरंत वेटर को बुलाकर कड़ी नाराजगी जताई. लड़कों ने इसका वीडियो बना लिया और हंगामा किया. इस पर होटल स्टॉफ लड़कों से माफी मांगने लगा.
लड़कों ने पुलिस को सूचना दी
लड़कों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. इसके बाद पराठे का बिल चुकाकर कोतवाली थाने पहुंचे और होटल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दी. शिकायत पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने छात्रों को समझाकर शांत कराया. तहरीर में होटल प्रबंधन पर धार्मिक भावना आहत करने शाकाहारी लोगों को सुनियोजित तरीके से मांस का सेवन कराने का आरोप लगाया. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस और फूड विभाग के अधिकारी जांच में जुट गए हैं.

क्या बोले पुलिस अधिकारी
शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि लड़कों की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. फूड विभाग को भी सूचना दे दी गई है. मामले पर जिला अभिहीत अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव का कहना है कि उनके पास अभी तक किसी की कॉल नहीं आई है. ई-मेल से जानकारी दी होगी तो वे उसका संज्ञान लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…| नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क