पनीर के पराठे में निकली हड्डी, रेस्टोरेंट में लड़कों ने काटा बवाल; पुलिस तक… – भारत संपर्क

0
पनीर के पराठे में निकली हड्डी, रेस्टोरेंट में लड़कों ने काटा बवाल; पुलिस तक… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर (Pixabay)
उत्तर प्रदेश के बरेली में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक रेस्टोरेंट में पनीर के पराठे में हड्डी निकलने से हंगामा मच गया. यहां चार लड़कों ने रेस्टोरेंट में पराठे का ऑर्डर दिया. जब एक लड़का पराठा खाने के लिए उसे तोड़ा को उसमें हड्डी निकली. इसके बाद चारों लड़कों ने रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा किया. लड़कों ने होटल प्रबंधन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, बरेली के बिहारीपुर कासगरान के रहने वाले अभिषेक दिवाकर और उनके तीन दोस्त जंक्शन रोड स्थित रेस्टोरेंट में नाश्ता करने पहुंचे थे. चारों ने चार पनीर पराठे का ऑर्डर दिया था. जब पराठा खाने के लिए तोड़ा तो उसमें हड्डी निकली, जिसे देखकर चौंके और तुरंत वेटर को बुलाकर कड़ी नाराजगी जताई. लड़कों ने इसका वीडियो बना लिया और हंगामा किया. इस पर होटल स्टॉफ लड़कों से माफी मांगने लगा.
लड़कों ने पुलिस को सूचना दी
लड़कों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. इसके बाद पराठे का बिल चुकाकर कोतवाली थाने पहुंचे और होटल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दी. शिकायत पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने छात्रों को समझाकर शांत कराया. तहरीर में होटल प्रबंधन पर धार्मिक भावना आहत करने शाकाहारी लोगों को सुनियोजित तरीके से मांस का सेवन कराने का आरोप लगाया. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस और फूड विभाग के अधिकारी जांच में जुट गए हैं.

क्या बोले पुलिस अधिकारी
शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि लड़कों की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. फूड विभाग को भी सूचना दे दी गई है. मामले पर जिला अभिहीत अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव का कहना है कि उनके पास अभी तक किसी की कॉल नहीं आई है. ई-मेल से जानकारी दी होगी तो वे उसका संज्ञान लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Upcoming Film: रणबीर-विकी की एक और टक्कर! आलिया भट्ट की अगली बड़ी फिल्म में होगी… – भारत संपर्क| CSBC Bihar Constable Vacancy 2025: बिहार कांस्टेबल और जेल वार्डर पदों के लिए आज…| नाक के अंदर अचानक निकल आया दांत, सांस भी नहीं ले पा रहा था मासूम… AIIMS क… – भारत संपर्क| Bihar Elections: बिहार में तावड़े-प्रधान का दो दिन का मंथन, बीजेपी को क्या…| अपने ही देश में बुरी तरह घिरे ट्रंप, सत्ता के गलत इस्तेमाल का आरोप – भारत संपर्क