Box Office Collection Worldwide: पहले ही दिन दुनियाभर में ‘वॉर 2’ ने छापे 82… – भारत संपर्क


वॉर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
War 2 Box Office Collection Worldwide: अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी और ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर वॉर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. भारी-भरकम बजट और साल की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक वॉर 2 दुनियाभर में धूम मचाती हुई नजर आ रही है. YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म ने भारत में जहां 52 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है, वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं.
400 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई वॉर 2 हिंदी सिनेमा की महंगी फिल्मों में से एक है. ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर की हिंदी डेब्यू और कियारा आडवाणी स्टारर ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी है. वॉर 2 ने स्पाई यूनिवर्स की पिछली फिल्मों पठान और टाइगर 3 को जबरदस्त टक्कर भी दी है. रिपोर्ट की मानें तो वॉर 2 ने दुनियाभर में 82 करोड़ रुपये की कमाई की है.
‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
भारत में वॉर 2 का हिंदी कलेक्शन 29 करोड़ रुपये (कुल 36 करोड़ रुपये) है, जबकि तेलुगु कलेक्शन 25 करोड़ रुपये है. तमिल कलेक्शन बेहद कम है. विदेशों से कलेक्शन 24 लाख अमेरिकी डॉलर (20.75 करोड़ रुपये) है, जिसमें 10 लाख अमेरिकी डॉलर प्रीमियर से और 14 लाख अमेरिकी डॉलर पहले दिन से हैं. हालांकि कुछ ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि NTR की साउथ में जिस हिसाब की फैन फॉलोइंग है, उस हिसाब से ये कमाई कम है.
4 दिन में 300 करोड़ कमा पाएगी ‘वॉर 2’?
हालांकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन को ध्यान में रखते हुए अब उम्मीद की जा रही है कि अगले दो दिनों के अंदर वॉर 2 दुनिया भर में 300 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. फिल्म के पास अभी शनिवार और रविवार की छुट्टी का दिन है. उम्मीद है कि ऋतिक और एनटीआर की फिल्म की कमाई इन दो दिन में ओपनिंग डे के मुकाबले ज्यादा होगी. हालांकि अगला हफ्ता वॉर 2 का हिट और फ्लॉप होना तय करेगा.