Box Office Record: 10 दिनों में 1 हजार करोड़ कमाने वाली फिल्म, दुनियाभर में छा… – भारत संपर्क


कौन सी है ये रिकॉर्ड ब्रेकिंग फिल्म?
भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक कई ऐसी फिल्में आ चुकी हैं जिन्होंने 1 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई का रिकॉर्ड बनाया है. आज के समय में स्टार्स की एक्टिंग के साथ ही इंडस्ट्री और फैंस के लिए फिल्मों की कमाई के नंबर्स भी काफी मायने रखते हैं. ऐसे में आज हम आपको भारत की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक हजार करोड़ रुपये की कमाई रिलीज के सिर्फ 10 दिनों में ही कर ली थी.
सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि इस फिल्म का हिंदी सिनेमा से कोई नाता नहीं है. न ही इसका रिश्ता कन्नड़ सिनेमा से है और न ही तमिल या मलयालम सिनेमा से. ये एक तेलुगू फिल्म है जो आज से करीब आठ साल पहले रिलीज हुई थे. इसमें काम करने वाले सुपरस्टार ने ना सिर्फ देशभर में बल्कि दुनियाभर में एक अलग और खास पहचान बनाई थी.
2017 में रिलीज हुई थी फिल्म
इस पिक्चर में साउथ सुपरस्टार प्रभास ने काम किया था. चलिए अब बिना देर किए आपको बता देते हैं कि इस पिक्चर का नाम है ‘बाहुबली 2’. बाहुबली के सीक्वल बाहुबली 2 ने टिकट खिड़की पर ऐसी तबाही मचाई थी जो इससे पहले भारतीय सिनेमा के इतिहास में कभी भी देखने को नहीं मिली थी. जहां बाहुबली का पहला पार्ट साल 2015 में रिलीज हुआ था तो वहीं इसके दूसरे पार्ट ने 2017 में दस्तक दी थी.
10 दिनों में कमा लिए थे 1 हजार करोड़
बाहुबली 2 ने महज 10 दिनों के अंदर ही ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया था. प्रभास की इस ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर पिक्चर ने महज 10 दिनों में दुनियाभर से 1047 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की थी. 10 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन 854 करोड़ रुपये हुआ था और विदेशी बाजार से फिल्म ने 193 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
बनी भारत की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म
बाहुबली 2 का डायरेक्शन एसएस राजामौली ने किया था. इसमें प्रभास के अलावा अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, नासर, राम्या कृष्णन और सत्यराज जैसे एक्टर्स भी थे. बाहुबली 2 आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ (2070 करोड़ रुपये) के बाद भारत की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म है. इसने दुनियाभर से 1810 करोड़ रुपये की कमाई की थी.