24 वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बॉक्सर देवेंद्र…- भारत संपर्क
24 वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बॉक्सर देवेंद्र ने जीता रजत पदक
कोरबा। लोक शिक्षण संचालनालय के मार्गदर्शन में दुर्ग में 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त स्पर्धा में बॉक्सिंग खेल विधा से शहर के निर्मला स्कूल में अध्ययनरत एवं सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी में प्रशिक्षित देवेंद्र कुमार का चयन ब्लाक, जिला एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ था। राज्य स्तरीय शालेय बाक्सिंग प्रतियोगिता में देवेंद्र ने 14 वर्ष आयु के 36 किग्रा वजन वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रायपुर जोन से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में दुर्ग जोन के बाक्सर से खिताबी भिड़ंत करते हुए देवेंद्र ने रजत पदक प्राप्त किया। देवेंद्र के पिता दिलीप कुमार रजगामार में कार्यरत हैं। जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय, क्रीड़ा प्रभारी के आर टंडन, सी एम ए किकबाकिसंग एकेडमी के संस्थापक तारकेश मिश्रा, निर्मला स्कूल की प्राचार्या, खेल शिक्षक, नाना उदय राम मधुकर, मामा हितेंद्र मधुकर ने देवेंद्र को शुभकामनाएं दी है।