*breaking jashpur:- छुट्टी के बाद नहाने गए 4 वर्षिय बालक तालाब में डूबा ,…- भारत संपर्क

0
*breaking jashpur:- छुट्टी के बाद नहाने गए 4 वर्षिय बालक तालाब में डूबा ,…- भारत संपर्क

बगीचा, जशपुरनगर। बड़ी खबर जशपुर जिले के बगीचा विकास खण्ड के ग्राम कलिया से आ रही है जहाँ बताया जा रहा है कि 4 वर्षिय विकास चौहान,पिता निरंजन चौहान, तलाब में नहाते वक्त दुब गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है।

उपरोक्त जानकरी के अनुसार बताया जा रहा है कि 4 वर्षिय विकास चौहान,पिता निरंजन चौहान स्कूल गया था स्कूल से छुट्टी होने  के बाद घर वापस आया और 6 वर्षिय हेमंत के साथ घर से थोड़ी दूर पर बने तालाब में नहाने गए गया . जहाँ पानी अधिक होने से विकास चौहान डूबने लगा जिसके बाद उसके साथी 6 वर्षिय हेमंत  के द्वारा भाग कर घर वाले को बताया जिसके बाद घर वालो ने उसे तालाब से निकाल कर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलिया लाया गया . जहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क| Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …