*breaking jashpur:- छुट्टी के बाद नहाने गए 4 वर्षिय बालक तालाब में डूबा ,…- भारत संपर्क

0
*breaking jashpur:- छुट्टी के बाद नहाने गए 4 वर्षिय बालक तालाब में डूबा ,…- भारत संपर्क

बगीचा, जशपुरनगर। बड़ी खबर जशपुर जिले के बगीचा विकास खण्ड के ग्राम कलिया से आ रही है जहाँ बताया जा रहा है कि 4 वर्षिय विकास चौहान,पिता निरंजन चौहान, तलाब में नहाते वक्त दुब गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है।

उपरोक्त जानकरी के अनुसार बताया जा रहा है कि 4 वर्षिय विकास चौहान,पिता निरंजन चौहान स्कूल गया था स्कूल से छुट्टी होने  के बाद घर वापस आया और 6 वर्षिय हेमंत के साथ घर से थोड़ी दूर पर बने तालाब में नहाने गए गया . जहाँ पानी अधिक होने से विकास चौहान डूबने लगा जिसके बाद उसके साथी 6 वर्षिय हेमंत  के द्वारा भाग कर घर वाले को बताया जिसके बाद घर वालो ने उसे तालाब से निकाल कर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलिया लाया गया . जहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सारंगढ़ में अवैध गांजा तस्करी करते 2 गिरफ्तार, 4 किलो से ज्यादा गांजा जब्त – भारत संपर्क न्यूज़ …| 11 सितंबर को बस्तर में खुलेगा उद्योग और रोज़गार का नया द्वार…- भारत संपर्क| रायपुर जिले के युवा स्टेट हेड अजीत यादव को मिला ‘बेस्ट स्टेट…- भारत संपर्क| टैरिफ के बाद अमेरिका ने भारत को दिया एक और झटका, वीजा को लेकर बढ़ा दी टेंशन – भारत संपर्क| रतनपुर की प्राचीन मंदिर से शिवलिंग की चोरी की खबर निकली…- भारत संपर्क