*Breaking jashpur:- जिओ मोबाईल नेटवर्क के खराब सर्विस के विरुद्ध फूटा…- भारत संपर्क

0
*Breaking jashpur:- जिओ मोबाईल नेटवर्क के खराब सर्विस के विरुद्ध फूटा…- भारत संपर्क

(सोनू जायसवाल की रिपोर्ट)

जशपुरनगर।  निजी क्षेत्र की दूर संचार कम्पनी जिओ मोबाईल नेटवर्क की बदहाल सेवा से परेशान उपभोक्ताओ का गुस्सा बुधवार को फुट कर सड़क में आ गया। नाराज नगरवासी लामबंद हो कर बगीचा के जिओ रिटेल आफिस पहुंच गए। यहाँ संचालक से बदहाल नेटवर्क और इंटरनेट सेवा पर नाराजगी जताते हुए,जवाब तलब किया। उपभोक्ताओं का आरोप था कि जिओ का नेटवर्क काम ही नहीं करता है। ना तो मोबाईल में ठीक से बात हो पाती है और ना ही इंटरनेट का करता है। नाराज नगर वासियों ने बताया कि हर महीने 3 सौ से अधिक रूपये का रिचार्ज कराने के बाद भी उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाता है। पूरा महीना नेटवर्क खराब रहने में गुजर जाता है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान तो हो ही रहा है,साथ ही जरूरत के समय मोबाईल सेवा ना मिल पाने से मानसिक परेशानी से भी गुजरना पड़ रहा है। रिटेल ऑफिस के पास एकजुट हुए लोगो ने कंपनी के विरुद्ध जम कर नारेबाजी करते हुए,सेवा में सुधार की मांग की। मांग पूरी ना होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी नगरवासियों ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 साल में 25 हिट फिल्में देने वाला अकेला सुपरस्टार, अक्षय-अजय ने इनकी फिल्मों के… – भारत संपर्क| केमिकल वाली सब्जियां हैं नुकसानदायक, गर्मी में घर के गमले में उगाएं ये वेजिटेबल| साई सुदर्शन की कामयाबी का राज़ आया सामने, ऑस्ट्रेलिया की इस लैब में जाने के… – भारत संपर्क| 2025 में Apple मचाएगा धमाल, iPhone नहीं ये नए प्रोडक्ट्स भी होंगे लॉन्च! – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, जशपुर जिले के दोकड़ा में…- भारत संपर्क