*ब्रेकिंग जशपुर – पार्षदों के सवालों का जवाब नहीं दे सके सीएमओ,परिषद की…- भारत संपर्क

0
*ब्रेकिंग जशपुर – पार्षदों के सवालों का जवाब नहीं दे सके सीएमओ,परिषद की…- भारत संपर्क

 

जशपुर,05 सितंबर 2024

नगर पंचायत बगीचा में आहूत परिषद की बैठक में पार्षदों के सवालों से परेशान होकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैठक छोड़ कर भाग गए।पार्षदों ने इसे परिषद का अपमान बताया और एक सुर में नगर पंचायत बगीचा के सीएमओ मुद्रिका तिवारी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ सीडी बाखला के नेतृत्व में आज परिषद की बैठक रखी गई थी।जिसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडा पर चर्चा होनी थी।नगर के 15 वार्डों के सभी पार्षद परिषद की बैठक में उपस्थित थे।नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ सीडी बाखला समेत वार्ड पार्षदों ने कई मामलों में जानकारी चाही जिसका जवाब सीएमओ जवाब नहीं दे पाए और नगर पंचायत छोड़कर भाग गए।

सीएमओ की हरकत से जनप्रतिनिधि खासे नाराज हैं।पार्षदों ने ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कार्रवाई की मांग को लेकर लामबंद हो गए हैं।

उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने तत्काल फोन कर इसकी जानकारी बगीचा एसडीएम को दी इसके बाद भी सीएमओ परिषद की बैठक में नहीं पहुंचे।

बहरहाल सभी पार्षद इसे जनप्रतिनिधियों का अपमान बता रहे हैं और तत्काल सी एम ओ पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| Scholarship: थाईलैंड से स्कॉलरशिप में करें पढ़ाई, ट्यूशन फीस होगी माफ… फ्री…| 43 साल की अंगूरी भाभी का फैशन है कमाल, ग्लैमरस अंदाज जीत लेगा दिल| बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क