*ब्रेकिंग जशपुर : पंचायत सचिव राजेंद्र पर पीड़ित पति ने लगाया गंभीर…- भारत संपर्क

जशपुर,17 सितंबर 2025
जशपुर जिले के बगीचा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत नन्हेसर के सचिव राजेंद्र यादव पर एक युवक ने उसकी पत्नी को फेसबुक मैसेंजर के जरिए अश्लील फोटो, वीडियो भेजने और अश्लील चैट करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक जशपुर को लिखित शिकायत दी है।पीड़ित पति का सीधा आरोप है कि सचिव के इस कृत्य से उसके घर में कलह का वातावरण निर्मित हो गया है उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई है।
शिकायतकर्ता ने आवेदन में बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2015 में हुई है। उनके दो बच्चे हैं। वह रायगढ़ में ट्रक चालक का काम करता है। इस बीच पंचायत सचिव राजेन्द्र प्रसाद यादव का उसकी पत्नी से संपर्क बना हुआ था।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 09 सितंबर को उसने अपनी पत्नी का मोबाइल चेक किया, जिसमें सचिव द्वारा लगातार अश्लील फोटो और वीडियो भेजे जाने तथा अश्लील चैटिंग करने की बात सामने आई। आवेदक का कहना है कि सचिव द्वारा उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर शारीरिक शोषण की कोशिश की जा रही है,जिससे उसके परिवार में कलह की स्थिति बनी रहती है।अश्लील फोटो वीडियो का आदान प्रदान भी हुआ है। इस संबंध में उसने स्क्रीनशॉट भी सुरक्षित किया है।हालांकि घटना के बाद पत्नी मोबाईल रिसेट करके अपने पति व बच्चों को छोड़कर घर से मायके चली गई है।
शिकायत के बाद एसएसपी जशपुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का जिम्मा साइबर सेल को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित द्वारा दिए गए साक्ष्यों की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खबर है कि सचिव ने भी एसएसपी को आवेदन देकर अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। सचिव ने कहा है कि उनका मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक कर लिया गया था, जिसके जरिए गलत मैसेज भेजे गए हैं। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।हालांकि पीड़ित पक्ष ने जो स्क्रीन शॉट प्रस्तुत किया है उसमें सचिव द्वारा लगातार बातचीत और इमेज साझा किए जाने का उल्लेख है।